Gang Attack During Wedding in Chikparmaali Shooting and Robbery of 1 Lakh बारातियों से मारपीट,लूटपाट, फायरिंग, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsGang Attack During Wedding in Chikparmaali Shooting and Robbery of 1 Lakh

बारातियों से मारपीट,लूटपाट, फायरिंग

Shahjahnpur News - रामचंद्र मिशन क्षेत्र के चकपरमाली गांव में बारात पर दबंगों ने फायरिंग कर एक लाख रुपए लूट लिए। विक्रमपुर से आई बारात पर रास्ता रोकने के बाद गोलीबारी की गई, जिसमें कई बाराती घायल हुए। पुलिस ने बाद में...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरTue, 22 April 2025 05:15 AM
share Share
Follow Us on
बारातियों से मारपीट,लूटपाट, फायरिंग

थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के चकपरमाली गांव में कांट थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव से आई बारात में दबंगों ने फायरिंग और मारपीट कर एक लाख रुपए की लूट कर ली। कांट थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव से नेतराम अपने पुत्र शिवम की बारात लेकर चक परमाली गांव लगभग नौ बजे रात आए थे। आरोप है कि, बैंड बाजा निकलने पर गांव के लगभग एक दर्जन दबंगों ने रास्ता अवरुद्ध कर दिया। रास्ता मांगे जाने पर दबंगों ने नाजायज असलाहों से बारात पर फायरिंग कर दी। बारात में आए चार पहिया वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। दूल्हे के पिता नेतराम से 65 हजार और दूल्हे के बहनोई सर्वेश से 35 हजार रुपए की लूट कर ली। नेतराम के भतीजे सोनू के गले से सोने की चैन भी लूट ली। इतना ही नहीं दबंगों ने धमकी देते हुए बारात वापस ले जाने को कहने लगे और जाति सूचक शब्द भी कहे। फायरिंग से बाराती इधर-उधर दुबक गए। बाद में बारातियों ने बमुश्किल दूल्हे को ढूंढा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पहुंचकर बारात को संपन्न कराया। मारपीट में बारात की ओर से राजीव, सर्वेश, सोनू और नेतराम गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना की तहरीर थाने में दे दी गई है। घायलों ने अपने आप अपना इलाज कराया है। तहरीर में फायरिंग करने वाले आरोपियों के नाम भी खोले गए हैं। उधर प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया घटना में अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। सभी के हल्की चोटे आई हैं, जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।