Demolition Begins for Babatpur Airport Expansion Amid Controversy एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए 100 भवनों का ध्वस्तीकरण , Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsDemolition Begins for Babatpur Airport Expansion Amid Controversy

एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए 100 भवनों का ध्वस्तीकरण

Varanasi News - बाबतपुर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए 100 से अधिक मकानों का ध्वस्तीकरण सोमवार से शुरू हुआ। कई भवन स्वामियों ने बिना नोटिस मकान तोड़ने का आरोप लगाया। 350 एकड़ में विस्तार के लिए 337 एकड़ भूमि का...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीTue, 22 April 2025 05:16 AM
share Share
Follow Us on
एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए 100 भवनों का ध्वस्तीकरण

बाबतपुर, संवाद। बाबतपुर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए अधिग्रहित भवनों का ध्वस्तीकरण सोमवार से शुरू हो गया। इस दौरान करमी और बैकुंठपुर गांवों में जेसीबी लगाकर 100 से ज्यादा मकान तोड़े गए। उधर, कई भवन स्वामियों ने आरोप लगाया कि बिना नोटिस दिए मकान तोड़े गए। बाबतपुर एयरपोर्ट का विस्तारीकरण 350 एकड़ में होना है। इसके लिए एयरपोर्ट के पास स्थित करमी, बैंकुंठपुर, सगुनहा, पूरा रघुनाथपुर, मंगारी, घमहापुर और बसनी ग्राम पंचायतों की 337 एकड़ भूमि का अधिग्रहण हो चुका है। इससे लगभग 857 लोग प्रभावित हो रहे हैं। विस्तारीकरण में नया टर्मिनल भवन तथा मल्टीस्टोरी वाहन पार्किंग निर्माण, रनवे और एप्रन के विस्तार समेत कई अन्य काम होने हैं।

इन जमीनों पर बने भवनों की रजिस्ट्री भी कराई जा चुकी है और प्रभावित लोगों को मुआवजा दिया जा चुका है। महज 13 एकड़ जमीन का अधिग्रहण शेष है। इसका कारण इन जमीनों के मामले कोर्ट में विचाराधीन होना या फिर पारिवारिक विवाद हैं। अधिग्रहण के दायरे में आने वाले भवनों को चिह्नित कर भवन स्वामियों को मकान खाली करने का आदेश भी दिया जा चुका था लेकिन निर्धारित समय सीमा के भीतर भवन न खाली नहीं किए गए।

सोमवार को उप जिलाधिकारी पिंडरा प्रतिभा मिश्रा के नेतृत्व में पहुंची टीम ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की। इसपर दर्जनों भवन स्वामियों ने घर से सामान निकालना शुरू कर दिया। उधर, कई भवन स्वामियों का कहना है कि अचानक मकानों को तोड़ने से उनका नुकसान हो रहा है। काफी सामान भी खराब हो गया। इन्होंने कार्यदायी संस्था से मोहलत देने की मांग की है। उधर, पिंडरा प्रतिभा मिश्रा ने बताया कि भूमि की रजिस्ट्री के समय ही भवन स्वामियों को भवन खाली करने का आदेश दे दिया गया था। 13 एकड़ भूमि की रजिस्ट्री अभी नहीं हो पाई है। इसकी प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद उक्त भूमि की रजिस्ट्री के साथ ही अधिग्रहण भी कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।