पिकअप वैन के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई कर,चार घायल
झरिया प्रतिनिधि झरिया धनबाद मुख्य मार्ग बस्ताकोला गौशाला मोड़ के सोमवार की देर रात

झरिया। झरिया धनबाद मुख्य मार्ग बस्ताकोला गौशाला मोड़ के सोमवार की देर रात जमशेदपुर नंबर कार संख्या जेएच 05 ए क्यु 0734 तेज गति से धनबाद की ओर जा रहे जानवर लदे पिकअप वैन के अचानक ब्रेक लगाने से असंतुलित होकर पलटी मार दिया। हालांकि पिकअप वैन के पीछे आ रहे झरिया थाना गस्ती ने पिकअप वैन का पिछा कर पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन पिकअप वैन भाग निकला। स्थानीय लोगों ने कार पर सवार चार लोगो को झरिया स्थित निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए ले गए। कुछ देर बाद दोबारा झरिया थाना गश्ती दल मौके पर पहुंची। तब तक लोगो ने पलटी हुए कार को सीधा कर घायलो को इलाज के लिए भेज दिया। पुलिस ने स्थानीय लोगों के आक्रोश को देखते हुए मुख्य मार्ग पर जमा लोगों को शांत कर किसी तरह घर भेज दिया। लोगों का कहना था कि अचानक ब्रेक लगाने के कारण कार सड़क के किनारे डिवाइडर से टकरा कर दो बार पलट गई। गश्ती दल में शामिल एस के यादव ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को शांत किया। क्षतिग्रस्त कार सड़क के किनारे पड़ी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।