एडीजी ध्रुवकांत ठाकुर संवेदनशील मामलों में खुद संभालते थे कमान
Meerut News - मेरठ के एडीजी ध्रुवकांत ठाकुर को लखनऊ एसएसएफ का एडीजी बनाया गया है। उनकी जगह प्रयागराज के एडीजी भानु भास्कर को मेरठ का एडीजी नियुक्त किया गया है। ध्रुवकांत ठाकुर ने अपने कार्यकाल में जनता की समस्याओं...

मेरठ के एडीजी ध्रुवकांत ठाकुर को लखनऊ एसएसएफ का एडीजी बनाया गया है। उनकी जगह प्रयागराज एडीजी भानु भास्कर को मेरठ एडीजी बनाया गया है। एडीजी ध्रुवकांत ठाकुर की तैनाती 2024 में मेरठ जोन में हुई थी। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने जनता की सुनवाई के लिए खूब समय दिया। अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई हुई। वक्फ संशोधन कानून के समय लगातार पुलिस टीम के साथ एडीजी सड़कों पर रहे और व्यवस्था संभाली। एडीजी ध्रुवकांत ठाकुर की मेरठ जोन एडीजी के रूप में एक जनवरी 2024 को तैनाती हुई। अपने ही कार्यालय में जनसुनवाई के लिए ज्यादा से ज्यादा समय दिया और पूरी टीम शिकायतों पर कार्रवाई की समीक्षा के लिए बनाई। एडीजी ध्रुवकांत ठाकुर के समय मेरठ में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या हुई थी, जिसके आरोपी को एनकाउंटर में ढेर किया गया। वक्फ कानून के समय एडीजी ने पूरे जोन में सख्ती बढ़ा दी थी। वहीं, 1996 कैडर के आईपीएस अफसर भानु भास्कर पटना के रहने वाले हैं। भानु भास्कर की गिनती प्रदेश के ईमानदार और तेज तर्रार अफसरों में होती है। दो दिन में एडीजी भानु भास्कर मेरठ एडीजी का चार्ज लेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।