Rare Fishing Cat Cub Mistaken for Leopard in Siddharthnagar Village तेंदुए जैसा दिखने वाला फिशिंग कैट का बच्चा पेड़ पर चढ़ा, Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsRare Fishing Cat Cub Mistaken for Leopard in Siddharthnagar Village

तेंदुए जैसा दिखने वाला फिशिंग कैट का बच्चा पेड़ पर चढ़ा

Siddhart-nagar News - 22 एसआईडीडी 14: परसा गांव के बाहर पेड़ पर बैठा फिशिंग कैट का बच्चा ला। यहां एक फिशिंग कैट का बच्चा दिखाई दिया जो दिखने में तेंदुए के बच्चे जैसा लगता थ

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थTue, 22 April 2025 11:12 PM
share Share
Follow Us on
तेंदुए जैसा दिखने वाला फिशिंग कैट का बच्चा पेड़ पर चढ़ा

सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। इटवा तहसील क्षेत्र के परसा गांव में मंगलवार को एक अजीब नजारा देखने को मिला। यहां एक फिशिंग कैट का बच्चा दिखाई दिया जो दिखने में तेंदुए के बच्चे जैसा लगता था। ग्रामीणों ने जब इसे देखा तो तेंदुए का बच्चा समझकर दहशत में आ गए। जल्द ही यह खबर पूरे गांव में फैल गई और लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान फिशिंग कैट का बच्चा एक पेड़ पर चढ़ गया। किसी ने इसकी सूचना वन विभाग को दे दी। थोड़ी देर में मौके पर वन क्षेत्राधिकारी इटवा मोहम्मद इलियास खान पहुंचे। उनके साथ वन दरोगा रिजवान अहमद, मन्तराम, वन रक्षक सुधीर कुमार और संतोष कुमार भी थे। वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को समझाया कि यह तेंदुआ नहीं बल्कि फिशिंग कैट है। इस बात से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। वन दरोगा रिजवान अहमद ने बताया कि फिशिंग कैट अभी पेड़ पर है और उसकी निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि रात में वह पेड़ से उतरकर जलीय क्षेत्रों की तरफ जा सकता है। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि फिशिंग कैट से डरने की कोई जरूरत नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।