सपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न नहीं होगा बर्दाश्त: राजीव
Mau News - मऊ के समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय ने कहा कि सपा नेताओं को गलत तरीके से जेल भेजा जा रहा है। उन्होंने सरकार की नीतियों की आलोचना की और कहा कि जनता इनसे परेशान हो चुकी है। उन्होंने क्षेत्र के...

मऊ। समाजवादी पार्टी के घोसी लोकसभा के सांसद राजीव राय ने मंगलवार को सहादतपुरा स्थित अपने कैम्प कार्यालय पर प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को झूठा और गलत तरीके से फंसाकर जेल भेजा जा रहा है। इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। घोसी लोकसभा के सांसद राजीव राय ने प्रेसवार्ता के दौरान सरकार पर जमकर प्रहार किया। कहा कि सरकार की गलत नीतियों से जनता उब चुकी है। कहा कि सपा के चार से पांच साथियों को गलत तरीके से जेल भेजा गया है। वे जेल में बंद सपा कार्यकर्ताओं से मिलने जाएंगें। सांसद ने कहा कि वे क्षेत्र के विकास के लिए लगातार संघर्षरत हैं। लेकिन सरकार की जनविरोधी नीतियों से जनता पूरी तरह से परेशान हो चुकी है। सांसद ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री कल्पनाथ राय के निधन के बाद से जहां घोसी लोकसभा की आवाज जिला मुख्यालयों पर भी सुनाई नहीं देती थी, वहीं उनके सांसद बनने के बाद से राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर घोसी की जनता की आवाज गूंजने लगी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।