Municipal Anti-Encroachment Drive Launched to Clean City अतिक्रमण हटाओ अभियान चला, Raebareli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRaebareli NewsMunicipal Anti-Encroachment Drive Launched to Clean City

अतिक्रमण हटाओ अभियान चला

Raebareli News - नगर पंचायत ने शहर को स्वच्छ और अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए एक अभियान चलाया है। अध्यक्ष चंद्रशेखर रस्तोगी और अधिशासी अधिकारी प्रियंका तिवारी के नेतृत्व में, विभिन्न मार्गों पर लगे होल्डिंग व साइन बोर्ड...

Newswrap हिन्दुस्तान, रायबरेलीWed, 23 April 2025 12:41 AM
share Share
Follow Us on
अतिक्रमण हटाओ अभियान चला

सलोन संवाददाता। नगर को स्वच्छ व अतिक्रमण मुक्त बनाए जाने को लेकर नगर पंचायत द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया है। जिसमें नगर के विभिन्न मार्गों पर लगे होल्डिंग वी साइन बोर्ड हटाए गए। अध्यक्ष चंद्रशेखर रस्तोगी व अधिशासी अधिकारी प्रियंका तिवारी के नेतृत्व में यह अभियान चला। वाहनों पर लाउडस्पीकर लगाकर लोगों को बताया जा रहा है कि रोड तथा पटरी को खाली रखें, किसी भी प्रकार का यदि अतिक्रमण किया गया है तो उसे खाली कर दें अन्यथा नगर पंचायत अतिक्रमण को स्वयं हटाएगी। अभियान के तहत कस्बा के रायबरेली प्रतापगढ़ मेन रोड, परशदेपुर रोड, ऊंचाहार रोड पर लगाए गए होल्डिंग व साइन बोर्ड हटाए गए। यह अभियान लगातार एक सप्ताह तक चलेगा। नगर पंचायत द्वारा चलाए गए अतिक्रमण अभियान से अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।