Tragic Accident Claims Lives of Father and Daughter on Etawah-Bareilly Highway एक साथ उठी पिता पुत्री की अर्थी, हर आंख नम, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsTragic Accident Claims Lives of Father and Daughter on Etawah-Bareilly Highway

एक साथ उठी पिता पुत्री की अर्थी, हर आंख नम

Farrukhabad-kannauj News - शमसाबाद, संवाददाता। इटावा-बरेली हाईवे पर सोमवार की सुबह डंफर की टक्कर लगने से सर्राफ

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजWed, 23 April 2025 12:41 AM
share Share
Follow Us on
एक साथ उठी पिता पुत्री की अर्थी, हर आंख नम

शमसाबाद, संवाददाता। इटावा-बरेली हाईवे पर सोमवार की सुबह डंफर की टक्कर लगने से सर्राफ कारोबारी रामकुमार और उनकी पुत्री अक्षरा की मौत हो गयी थी। पोस्टमार्टम के बाद पिता पुत्री के शव जब घर पहुंचे तो परिवार में कोहराम मच गया। जिसको भी घटना के बारे में जानकारी हुयी वह उनके घर की ओर दौड़ पड़ा। परिजनों का करुण क्रंदन देखकर हर आंख नम हो गयी। पिता और बेटी के शव का का ढाईघाट पर अंतिम संस्कार किया गया। घर वालों का कहना है कि रामकुमार अपनी बेटी अक्षरा को अधिकारी बनाने का सपना देख रहे थे लेकिन यह पूरा नही हुआ। पिता के साथ ही बेटी भी चली गयी। परिजनों को आस पास के लोगों ने ढांढस बंधाया। परिजनों ने बताया कि रामकुमार काफी मिलनसार थे। इस तरह से कभी सोचा भी नहीं था कि वह बीच में ही चले जाएंगे। परिवार के लोग घटना से खासे परेशान हो रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।