GST Department Raids Jewelry Shop Seizes 2 Kg Gold and 5 Kg Silver for Tax Evasion दो किलो सोना और पांच किलो चांदी का सर्राफ नहीं दे पाया हिसाब, Banda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsGST Department Raids Jewelry Shop Seizes 2 Kg Gold and 5 Kg Silver for Tax Evasion

दो किलो सोना और पांच किलो चांदी का सर्राफ नहीं दे पाया हिसाब

Banda News - बांदा में जीएसटी विभाग ने एक आभूषण दुकान पर छापा मारा, जहां दो किलो सोना और पांच किलो चांदी बिना खरीद के कागजात के मिले। सर्राफ ने छह घंटे तक टीम का इंतजार कराया और कागजात दिखाने में असमर्थता जताई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाTue, 22 April 2025 11:13 PM
share Share
Follow Us on
दो किलो सोना और पांच किलो चांदी का सर्राफ नहीं दे पाया हिसाब

बांदा। वरिष्ठ संवाददाता जीएसटी विभाग के अफसरों ने सोमवार को नरैनी-अतर्रा रोड स्थित सोना-चांदी आभूषणों की दुकान में छापा मारा। जांच में दो किलो सोना और पांच किलो चांदी का हिसाब सर्राफ नहीं दिखा पाया। इस पर अफसरों ने इस माल को सीज कर दिया। सर्राफ को मंगलवार को अभिलेख प्रस्तुत करने थे। पर देर शाम तक वह विभाग के कार्यालय अभिलेख लेकर नहीं पहुंचा।

राज्यकर विभाग ज्वाइन्ट कमिश्नर एसआईबी (विशेष अनुसंधान शाखा) संतोष कुमार वर्मा ने बताया कि अतर्रा-नरैनी रोड स्थित ओंनकार नाथ अग्रवाल ज्वैलर्स नाम से फर्म सोना-चांदी की खरीद-बिक्री के लिए पंजीकृत है। इस फर्म के खिलाफ आईजीआरएस पोर्टल एवं ग्राहकों की तरफ से पंजीकृत डाक शिकायती पत्र भेजा गया था। फर्म का डेटा विश्लेषण किया गया। जीएसटी चोरी की बात सामने आने पर जांच के लिए डिप्टी कमिश्नर अवध कुमार पटेल, सहायक आयुक्त जुबेर अहमद और राज्य कर अधिकारी सुमित कुमार को फर्म की जांच के लिए भेजा गया। जांच टीम व्यापार स्थल पर पहुंची तो फर्म स्वामी का भाई दुकान पर मिला। उन्होंने लेखा पुस्तकें दिखाने में असमर्थता जाहिर की। बताया कि फर्म बड़े भाई के नाम पर पंजीकृत है और वह प्रयागराज गए हैं। उनके आने पर ही लेखापुस्तकें दिखा पाएंगे।

छह घंटे तक टीम को इंतजार कराया

फर्म स्वामी रवि अग्रवाल ने जांच टीम को छह घंटे तक इंतजार करवाया। फोन पर पहले बहानेबाजी और आनाकानी करता रहा। देर रात व्यापार स्थल पर पहुंचा। जिस लॉकर में माल स्टोर किया था, उसकी चाबी खोने का बहना किया। जब जांच टीम ने लॉकर को गवाहों की उपस्थिति में सील करने की बात कही, तब लॉकर खोला। सर्राफ के असहयोग के कारण जांच देर रात 11:58 बजे पूरी हो पाई।

अभिलेख न होने पर 103 प्रतिशत जुर्माना लगेगा

जांच के दौरान सर्राफ के पास दो किलो सोना और पांच किलो चांदी ऐसी मिली, जिसके खरीद के कागजात सर्राफ नहीं दिखा पाया। इस पर टीम ने माल सर्राफ के सामने सीज किया और उसी की कस्टडी में दे दिया। तय समय पर अगर सर्राफ खरीद के कागजात नहीं दिखा पाएगा तो सीज माल की वर्तमान कीमत पर 103 प्रतिशत जुर्माना लगेगा।

तहखाने में छिपाकर रखा था बिना कागजात का माल

चर्चाओं के मुताबिक, जिस माल को जांच टीम ने सीज किया है। उसे सर्राफ तहखाने में छिपाकर रखे था। दुकान के अंदर दीवार काटकर तहखाना बनाया गया था। काफी जांच-पड़ताल के बाद टीम तहखाने की सुरागरशी कर पाई। तहखाने को खुलवाने पर उसमें रखा दो किलो सोना और पांच किलो चांदी मिली।

ज्वाइंट कमिश्नर एसआईबी संतोष कुमार वर्मा का कहना है कि जांच के समय पाये गये स्टॉक की लेखा पुस्तकें सर्राफ नहीं दिखा पाया है। मंगलवार को विभाग में आकर लेखा पुस्तकें दिखाने का समय दिया गया था। मंगलवार देर शाम तक सर्राफ नहीं आया। तय समय पर लेखा पुस्तकें न दिखा पाने पर अर्थदण्ड आरोपित करने की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।