पिकअप ने बाइक में मारी टक्कर, चार लोग घायल
Pratapgarh-kunda News - रानीगंज के रैनी सतखरिया गांव में मंगलवार रात एक पिकअप चालक ने दो बाइकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में अनुज, प्रदीप, सौरभ और एक 15 वर्षीय लड़का घायल हो गए। चालक टक्कर के बाद पिकअप छोड़कर भाग गया। सभी...

रानीगंज। रानीगंज थाना क्षेत्र के रैनी सतखरिया गांव निवासी बैजनाथ का 27 वर्षीय बेटा अनुज, 28 वर्षीय प्रदीप, 26 वर्षीय सौरभ अपने रिश्तेदार जौनपुर सुजानगंज कोरबा निवासी 15 वर्षीय आयुष गौतम और दो अन्य लोगों के साथ दो बाइक से मंगलवार देर रात घर जा रहे थे। रानीगंज लीला गांव के पास पिकअप चालक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इसमें सभी लोग घायल हो गए। हादसे के बाद पिकअप का अगला टायर फट गया। इसके बाद भी चालक पिकअप लेकर भागने लगा। पट्टी रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास जाम लगा था। यहां चालक पिकअप किनारे खड़ी कर भाग निकला। घायलों को रानीगंज ट्रामा सेंटर लाया गया। यहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।