Three Sanitation Workers Suspended for Absence During Disease Control Campaign लापरवाह तीन सफाई कर्मचारी निलंबित, 14 का वेतन रोकने आदेश, Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsThree Sanitation Workers Suspended for Absence During Disease Control Campaign

लापरवाह तीन सफाई कर्मचारी निलंबित, 14 का वेतन रोकने आदेश

Etah News - संचारी नियंत्रण रोग अभियान के दौरान सफाई कार्य में लापरवाही बरतने पर डीपीआरओ प्रभारी ने शीतलपुर जैथरा और मारहरा में तीन सफाई कर्मचारियों को निलंबित कर दिया। इसके अलावा 14 सफाई कर्मियों का वेतन रोकने...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाTue, 22 April 2025 11:25 PM
share Share
Follow Us on
लापरवाह तीन सफाई कर्मचारी निलंबित, 14 का वेतन रोकने आदेश

संचारी नियंत्रण रोग अभियान के दौरान सफाई कार्य में लापरवाही बरतने पर डीपीआरओ प्रभारी ने शीतलपुर जैथरा और मारहरा में लगातार गैर हाजिर मिले तीन सफाई कर्मचारियों को निलंबित कर दिया। वहीं 14 सफाई कर्मियों का वेतन रोकने के आदेश कर दिए हैं। डीपीआरओ प्रभारी मोहम्मद जाकिर ने ब्लॉकों पर चल रहे संचारी नियंत्रण अभियान के तहत सफाई कार्य का निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत असरौली सहित अन्य गांव में लंबे समय से गैर हाजिर पाए गए। मंगलवार को प्रभारी डीपीआरओ ने गैर हाजिर तीन सफाई कर्मियों सोनपाल, सुनील व सुरेंद्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया, साथ ही उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दे दिए हैं। दूसरी ओर शीतलपुर, मारहरा, जैथरा में गैर हाजिर मिले 14 सफाई कर्मी ज्योति, राजकुमारी, ममता, सुलेखा शर्मा, अनीता, मीरा देवी, राकेश कुमार, मुकेश कुमार, राधा चरण, शिव सहाय, कृष्णपाल, वीरपाल, राम प्रकाश और जुगेंद्र सिंह का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश जारी किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।