Violence Erupts Over Ambedkar Statue Installation in Samogra Village Siddharthnagar समोगरा गांव के ग्रामीण पहुंचे कलक्ट्रेट, प्रधान-प्रशासन व पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsViolence Erupts Over Ambedkar Statue Installation in Samogra Village Siddharthnagar

समोगरा गांव के ग्रामीण पहुंचे कलक्ट्रेट, प्रधान-प्रशासन व पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

Siddhart-nagar News - 22 एसआईडीडी 32: बांसी कोतवाली के समोगरा गांव के ग्रामीणों मंगलवार को कलक्ट्रेट पहुंच उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए डीएम को ज्ञापन सौंपा

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थTue, 22 April 2025 11:24 PM
share Share
Follow Us on
समोगरा गांव के ग्रामीण पहुंचे कलक्ट्रेट, प्रधान-प्रशासन व पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

सिद्धार्थनगर, हिटी। बांसी कोतवाली क्षेत्र के समोगरा गांव में सोमवार को डॉ.भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर ग्रामीणों व प्रशासन के बीच तीखी झड़प हुई थी। पत्थरबाजी के बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर बितर कर दिया था। पथराव में एसडीएम बांसी, नायब तहसीलदार व कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। मामले को लेकर समोगरा गांव के ग्रामीण मंगलवार को कलक्ट्रेट पहुंचे और उन्होंने आंबेडकर की प्रतिमा तोड़ने व पुलिस पर लाठी चार्ज का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकारी नहीं निजी जमीन पर आंबेडकर प्रतिमा स्थापित की जा रही थी फिर भी प्रशासन ने ज्यादती की। उन्होंने एसडीएम, सीओ, थानाध्यक्ष व गांव के प्रधान पर कार्रवाई की मांग की।

समोगरा गांव के ग्रामीणों द्वारा डीएम को दिए ज्ञापन में कहा गया है कि जिस जमीन पर डॉ.आंबेडकर की प्रतिमा उन लोगों ने स्थापित की थी वह श्रीराम पुत्र भगेलू की जमीन है। प्रतिमा स्थापित करने के लिए एसडीएम बांसी को प्रार्थनापत्र के साथ नोटरी 15 अप्रैल को ही दी गई थी। 20 अप्रैल की शाम को ही प्रतिमा स्थापित कर दी गई थी। तब पूरे गांव में किसी को एतराज नहीं था। 21 अप्रैल की सुबह गांव के प्रधान पहुंचे और आंबेडकर प्रतिमा को तोड़ने लगे। महिलाओं ने विरोध करना शुरू किया तो जातिसूचक शब्द का प्रयोग करते हुए अपशब्द कहने लगे। इसके बाद एसडीएम व पुलिस को फोन कर बुला लिया। मौके पर पहुंचे प्रशासन व पुलिस के लोग प्रतिमा को तोड़कर उठा ले गए। विरोध करने पर लाठीचार्ज किया गया इससे कई को चोटें आई। पुलिस ने 12 नामजद व 30 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है। माधुरी गौतम को चोटें आई थी। बांसी अस्पताल से रेफर जिला अस्पताल कर दिया गया था। उसे जिला अस्पताल न ले जाकर पुलिस थाने पर लेकर चली गई। पूरी घटनाक्रम का आरोप एसडीएम, सीओ, थानाध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए विधिक कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान, उमेश, नीलम, प्रियंका, अनूशा देवी, रेखा, चांदनी, अबूलास, फूला, कुसुम आदि मौजूद रहीं।

समोगरा कांड में हत्या के प्रयास के दो आरोपी गिरफ्तार

सिद्धार्थनगर। बांसी पुलिस ने समोगरा गांव में सोमवार को आंबेडकर प्रतिमा लगाने को लेकर ग्रामीणों पर प्रशासन के बीच हुई झड़प व पत्थरबाजी के मामले में हत्या का प्रयास करने के दो आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। पूरे मामले में पुलिस ने 12 नामजद व 30 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि समोगरा गांव में सरकारी काम में बाधा, हत्या का प्रयास करने वाले श्रीराम पुत्र भगेलू निवासी समोगरा व माधुरी गौतम पत्नी राकेश निवासी राप्तीनगर (सेनारी) थाना बांसी के खिलाफ धारा 191(2), 190, 121(2), 132,109 बीएनएस दर्ज था। इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।

सुभासपा ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, निष्पक्ष जांच की मांग

बांसी। बांसी तहसील क्षेत्र के समोगरा गांव में आंबेडकर प्रतिमा लगाए जाने के दौरान सोमवार को हुए विवाद के मामले को लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के लोगों ने प्रदेश महासचिव बस्ती मंडल रामानंद बौद्ध के नेतृत्व में मंगलवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अपनी निजी जमीन पर बाबा साहब की प्रतिमा स्थापित किए थे किसी को कोई विरोध नहीं था। ग्राम प्रधान ने अपने बाहरी समर्थकों के साथ प्रशासनिक अमले को ले जाकर प्रतिमा हटाने लगे तब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया। इसके बाद प्रशासनिक अमले ने लाठीचार्ज कर दिया। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान केशव राजभर, राजेंद्र राजभर, शिवम गुप्त, रवि वर्मा, गुलाब चंद्र, रामचंद्र निषाद, रामकुमार साहनी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।