गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कर बच्चों को कराया अन्नप्राशन
Etah News - बुधवार को सकीट ब्लॉक कार्यालय में पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और बच्चों को अन्नप्राशन कराया गया। सीडीपीओ मधुबाला वार्ष्णेय ने पोषण माह के बारे में बताया...

बुधवार को सकीट ब्लॉक कार्यालय के सभागार में पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें गर्भवती महिलाओं की गोद भराई एवं बच्चों को अन्नप्राशन कराया गया। सीडीपीओ मधुबाला वार्ष्णेय ने पोषण माह व पोषण पखवाड़ा के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण माह से जुड़ी कई गतिविधियां आयोजित की जाती है। जिनका उदेश्य गर्भवती महिलाओं,धात्री माताओं और बच्चो के पोषण स्तर को बेहतर बनाना होता है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार पोषण से जुड़े अनेको कार्यकर्म आयोजित कर रही है। इसके अलावा राष्ट्रीय पोषण सप्ताह भी मनाया जा रहा है। कार्यक्रम में पहुंची नगर पंचायत सकीट वार्ड एक की सभासद रचना देवी आदि अधिकारियों ने नौ गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की। 05 बच्चो को अन्नप्राशन कराया। कार्यक्रम में बीडीओ उमेश चंद्र अग्रवाल, एमओआईसी डॉ. मनोज कुमार, एडीओआई एसबी गिरीश दिवाकर, सुपरवाइजर उर्मिला देवी, इंद्र देवी, कोऑर्डिनेटर यूनिसेफ मोहम्मद सिराज, आंगनवाड़ी कार्यकत्री शीला देवी, राजकुमारी, साधना श्रीवास्तव, श्रीदेवी, बबिता आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।