businessman missing in patna near rice mill police investigating पटना में राइस मिल के पास से कहां लापता हो गए कारोबारी, अब तक नहीं मिला सुराग; दहशत में परिजन, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़businessman missing in patna near rice mill police investigating

पटना में राइस मिल के पास से कहां लापता हो गए कारोबारी, अब तक नहीं मिला सुराग; दहशत में परिजन

  • पुलिस तकनीकी सेल की मदद से लापता व्यवसायी की खोजबीन में जुट गई है। व्यवसायी की पहचान सिकारिया निवासी 40 वर्षीय शंकर सिंह के रूप में की जा रही है। बताया जाता है कि व्यवसायी गुरुवार की दोपहर घर से पटना जाने को कह कर निकले।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाSun, 20 April 2025 07:03 AM
share Share
Follow Us on
पटना में राइस मिल के पास से कहां लापता हो गए कारोबारी, अब तक नहीं मिला सुराग; दहशत में परिजन

पटना के नजदीक स्थित बिहटा आईआईटी थाना क्षेत्र के सिकरिया चौक के पास स्थित राइस मिल से गुरुवार को एक व्यवसायी के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है। इस बाबत लापता व्यवसायी के भाई राकेश कुमार ने थाने में लिखित आवेदन देते हुए केस दर्ज कराया है। वहीं परिजन अनहोनी की घटना की आशंका जाहिर कर रहे हैं।

पुलिस तकनीकी सेल की मदद से लापता व्यवसायी की खोजबीन में जुट गई है। व्यवसायी की पहचान सिकारिया निवासी 40 वर्षीय शंकर सिंह के रूप में की जा रही है। बताया जाता है कि व्यवसायी गुरुवार की दोपहर घर से पटना जाने को कह कर निकले। चौक पर स्थित अपने राइस मिल पर गये और अचानक गायब हो गये।

ये भी पढ़ें:अब 15 हजार की आबादी पर एक उप डाकघर, पोस्ट ऑफिस से लोगों को जोड़ने का प्लान
ये भी पढ़ें:बिहार के इन 4 जिलों में वज्रपात, मेघगर्जन और ठनका, तेज हवाएं चलने का भी अलर्ट

जिसके बाद परिजनों की ओर से लगातार फोन करने पर फोन बंद बताने लगा, जिससे परिवार में अनहोनी की आशंका जाहिर करते हुए थाने में लापता होने का लिखित आवेदन देते हुए सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी शिव शंकर कुमार ने बताया कि तकनीकी सेल की मदद से घटना की जांच की जा रही है। जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:लड़की के लिए बैट से मार कर 17 साल के छात्र की हत्या, पटना से 7 नाबालिग पकड़ाए
ये भी पढ़ें:पटना एयरपोर्ट के पास लेजर लाइट जलाने पर रोक, डीजे के लिए भी लेनी होनी अनुमति