पटना में राइस मिल के पास से कहां लापता हो गए कारोबारी, अब तक नहीं मिला सुराग; दहशत में परिजन
- पुलिस तकनीकी सेल की मदद से लापता व्यवसायी की खोजबीन में जुट गई है। व्यवसायी की पहचान सिकारिया निवासी 40 वर्षीय शंकर सिंह के रूप में की जा रही है। बताया जाता है कि व्यवसायी गुरुवार की दोपहर घर से पटना जाने को कह कर निकले।

पटना के नजदीक स्थित बिहटा आईआईटी थाना क्षेत्र के सिकरिया चौक के पास स्थित राइस मिल से गुरुवार को एक व्यवसायी के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है। इस बाबत लापता व्यवसायी के भाई राकेश कुमार ने थाने में लिखित आवेदन देते हुए केस दर्ज कराया है। वहीं परिजन अनहोनी की घटना की आशंका जाहिर कर रहे हैं।
पुलिस तकनीकी सेल की मदद से लापता व्यवसायी की खोजबीन में जुट गई है। व्यवसायी की पहचान सिकारिया निवासी 40 वर्षीय शंकर सिंह के रूप में की जा रही है। बताया जाता है कि व्यवसायी गुरुवार की दोपहर घर से पटना जाने को कह कर निकले। चौक पर स्थित अपने राइस मिल पर गये और अचानक गायब हो गये।
जिसके बाद परिजनों की ओर से लगातार फोन करने पर फोन बंद बताने लगा, जिससे परिवार में अनहोनी की आशंका जाहिर करते हुए थाने में लापता होने का लिखित आवेदन देते हुए सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी शिव शंकर कुमार ने बताया कि तकनीकी सेल की मदद से घटना की जांच की जा रही है। जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा।