जिले के जांबाज को अरुणाचल प्रदेश में मिला सम्मान
थावे के मुमताज आलम को आईटीबीपी द्वारा अरुणाचल प्रदेश के लोहित कैंप में प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। 2 अप्रैल को कमांडेंट देवनाथ राय ने यह सम्मान प्रदान किया। मुमताज ने 2012 में आईटीबीपी में...

थावे । एक संवाददाता जिले के जांबाज सिपाही मुमताज आलम को इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) द्वारा अरुणाचल प्रदेश के लोहित कैंप में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। यह सम्मान 2 अप्रैल को आईटीबीपी के कमांडेंट देवनाथ राय ने प्रदान किया । थावे थाना क्षेत्र के उदंत राय के बंगरा गांव निवासी नूर आलम के पुत्र मुमताज आलम ने वर्ष 2012 में आईटीबीपी में कांस्टेबल पद पर सेवा आरंभ की थी। सेवा में शामिल होने के बाद से ही मुमताज ने उत्कृष्ट कार्य से अपनी पहचान बनाई। वर्ष 2022 में उन्होंने अपनी बटालियन के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसके आधार पर उन्हें इस सम्मान के लिए चयनित किया गया। मुमताज वर्तमान में आईटीबीपी की 25वीं बटालियन में पदस्थापित हैं। 2 अप्रैल को उन्हें आधिकारिक रूप से प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।