Bus Drivers Assault and Robbery Incident in Fulwariya Police Investigation Underway दूसरे पक्ष के बस कर्मी ने भी दर्ज कराई प्राथमिकी, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsBus Drivers Assault and Robbery Incident in Fulwariya Police Investigation Underway

दूसरे पक्ष के बस कर्मी ने भी दर्ज कराई प्राथमिकी

मारपीट व लूटपाट करने का लगाया आरोपनके सहयोगियों के बीच हुई मारपीट की घटना में अब दूसरे पक्ष की ओर से भी प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। श्रीपुर थाना क्षेत्र के गणेश डूमर गांव निवासी भीम यादव ने रविवार को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजMon, 14 April 2025 10:31 PM
share Share
Follow Us on
दूसरे पक्ष के बस कर्मी ने भी दर्ज कराई  प्राथमिकी

मारपीट व लूटपाट करने का लगाया आरोप पुलिस कर रही है मामले की छानबीन फुलवरिया। एक संवाददाता मंजिरवां कला बाजार में तीन दिन पहले दो बस चालकों और उनके सहयोगियों के बीच हुई मारपीट की घटना में अब दूसरे पक्ष की ओर से भी प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। श्रीपुर थाना क्षेत्र के गणेश डूमर गांव निवासी भीम यादव ने रविवार को फुलवरिया थाने में मामला दर्ज कराया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि बस संचालन को लेकर विवाद के दौरान उनकी बस के चालक और उपचालक के साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया गया। साथ ही चालान के 10 हजार रुपए भी छीन लिए गए। प्राथमिकी में सीवान जिले के सीवान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टंणवां गांव निवासी चंदन यादव, मीरगंज थाना के बड़कागांव तिवारी टोला के रमेश यादव और विजयीपुर थाना के चौमुख गांव निवासी नीतीश कुमार राजभर को नामजद किया गया है। अपर थानाध्यक्ष मिशा कुमारी ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्रारंभिक जांच में मामला बस परिचालन को लेकर हुए विवाद का प्रतीत हो रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।