चक्रधरपुर की टीम ने आसनसोल को पराजित कर बनी विजेता
पेनल्टी शूट आउट में चक्रधरपुर की टीम ने आसनसोल को हरायास्व. बच्चा राय उपेंद्र राय अखिल भारतीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल रविवार को आसनसोल और चक्रधरपुर की टीमों के बीच खेला गया। इसमें खेल के निर्धारित...

पेनल्टी शूट आउट में चक्रधरपुर की टीम ने आसनसोल को हराया विजेता व उपविजेता टीमों को दिए गए नगर रुपए व ट्राफी भोरे। एक संवाददाता। प्रखंड के कोरेया खेल मैदान में आयोजित स्व. बच्चा राय उपेंद्र राय अखिल भारतीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल रविवार को आसनसोल और चक्रधरपुर की टीमों के बीच खेला गया। इसमें खेल के निर्धारित समय तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। इसके बाद दोनों टीमों के लिए पंद्रह मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया। लेकिन, इस अतिरिक्त समय में भी कोई टीम गोल नहीं कर सकी। इसके बाद पेनल्टी शूट आउट से मैच का फैसला कराने का निर्णय आयोजन समिति ने लिया। इसमें चक्रधरपुर की टीम ने 4 तथा आसनसोल की टीम ने 2 गोल ही किया। इस तरह से चक्रधरपुर की टीम 4- 2 से विजयी रही। शुरुआत से ही दोनों टीमें एक दूसरे पर हमलावर रही। मौके पर जिला परिषद के उपाध्यक्ष अमित कुमार राय, पूर्व जिला पार्षद मुकुल राय, गिरीश राय, मुखिया सुनील कुमार राय, पूर्व मुखिया पप्पू राय, दीपू शाही, अंजय राय, सुरेंद्र पाठक, रौकी राय प्रमुख पंचदेवरी आदि थे। मैच के ऑब्जर्बर मनोज कुमार थे। ‘मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार चक्रधरपुर के गोलकीपर को दिया गया। अंजन पुरस्कार आसनसोल के प्लेयर सुमित तथा चक्रधरपुर के कप्तान को दिया गया। ‘मैन ऑफ द सिरीज का पुरस्कार चक्रधरपुर के नाइजीरियन प्लेयर बाला को दिया गया। आसनसोल के कप्तान को उप विजेता की ट्राफी तथा 25 हजार रुपए दिए गए। विजेता टीम चक्रधरपुर के कप्तान को 50 हजार रुपए नगद तथा ट्राफी राजद जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह, राजद विधायक राजेश कुमार सिंह तथा पूर्व विधायक किरण राय एवं जिप उपाध्यक्ष अमित कुमार राय द्वारा दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।