विकास की योजनाओं को धरातल पर लाना प्राथमिकता: डीएम
गोपालगंज, कटेया और बैरिया बाईपास की भू-अर्जन प्रक्रिया में तेजी लाने का दिया निर्देश री प्रशांत कुमार सीएच. ने जिले में संचालित विकास योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की। बैठक में जिले के विभिन्न...

गोपालगंज, कटेया और बैरिया बाईपास की भू-अर्जन प्रक्रिया में तेजी लाने का दिया निर्देश गर्मी के मौसम में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए विद्युत विभाग को सतर्क रहने को कहा गोपालगंज,नगर प्रतिनिधि। जिला समाहरणालय सभागार में सोमवार को आयोजित एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच. ने जिले में संचालित विकास योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की। बैठक में जिले के विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारी मौजूद थे। जिलाधिकारी ने कहा कि जनहित से जुड़ी हर योजना को प्राथमिकता के आधार पर तय समय सीमा में धरातल पर उतारना प्रशासन की जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि कार्यों में लापरवाही और शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
डीएम ने गोपालगंज, कटेया और बैरिया बाईपास की भू-अर्जन प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी लंबित भू-अर्जन मामलों का त्वरित निष्पादन करें। ताकि बुनियादी ढांचे से जुड़ी परियोजनाएं समय पर पूरी हो सकें। किसानों को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ कार्य निष्पादन का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि योजनाएं ,कागजों तक सीमित नहीं रहनी चाहिए। इनका लाभ हर पात्र किसान तक पहुंचना चाहिए। बैठक में खनन विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने पाया कि निर्धारित लक्ष्य के अनुसार राजस्व वसूली नहीं हो रही है। उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों को सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए। शहरी विकास और मानसून पूर्व तैयारियों पर जोर नगर परिषद की योजनाओं की समीक्षा करते हुए डीएम ने सड़क निर्माण, सफाई और अन्य मूलभूत सेवाओं में तेजी लाने का निर्देश दिया। साथ ही नहर प्रमंडल को मानसून पूर्व सभी तैयारियां पूरी करने को कहा गया। माप-तौल, सहकारिता और विद्युत आपूर्ति पर सख्ती नापतौल विभाग को दुकानों में नियमित जांच और सख्त कार्रवाई करने का निर्देश मिला। जबकि सहकारिता विभाग को अधिप्राप्ति लक्ष्यों की पूर्ति के लिए अभियान तेज करने को कहा गया। गर्मी के मौसम में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए विद्युत विभाग को सतर्क रहने और किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।