Meeting with Sales Tax Officials GST Collection and Online Settlement Discussed व्यापारियों को जीएसटी के संबंध में दी गई जानकारी , Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsMeeting with Sales Tax Officials GST Collection and Online Settlement Discussed

व्यापारियों को जीएसटी के संबंध में दी गई जानकारी

सेल्स टैक्स के अधिकारियों के साथ व्यापारियों की हुई बैठकखपाल व लेखपाल जीएसटी प्रेक्टिशनर तथा कर सलाहकार शामिल हुए। बैठक में श्री झा ने जीएसटी एवं अधिनियमों की जानकारी दी। जीएसटी के सभी खाताधारियों से...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजTue, 3 Dec 2024 10:04 PM
share Share
Follow Us on
व्यापारियों को जीएसटी के संबंध में दी गई जानकारी

सेल्स टैक्स के अधिकारियों के साथ व्यापारियों की हुई बैठक -ऑन लाइन सेटलमेंट व जीएसटी कर संग्रह के संबंध में बताया गया गोपालगंज। शहर के थावे रोड में स्थित वाणिज्यकर कार्यालय में जिले व्यापारियों के साथ एक बैठक मंगलवार को ऑन टाइम सेटलमेंट व जीएसटी कर संग्रह को लेकर आयोजित किया गया। जिसमें राज्य कर संयुक्त आयुक्त गोपालगंज अंचल प्रशांत कुमार झा संबंधित अधिवक्ता सनदी लेखपाल व लेखपाल जीएसटी प्रेक्टिशनर तथा कर सलाहकार शामिल हुए। बैठक में श्री झा ने जीएसटी एवं अधिनियमों की जानकारी दी। जीएसटी के सभी खाताधारियों से सहयोग की अपील की। उन्होंने व्यापारियों को जानकारी देते हुए बताया कि 2017-18-19 व 2020 के धारा 73 के तहत पारित आदेश के मामले में एमनेस्टी स्कीम अधिसूचित है। मौके पर सेल्स टैक्स अफसरों के अलावा चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजीव कुमार पिंकी,राहुल कुमार, विकास कुमार सिंह,ओम प्रकाश शर्मा, कमलेश कुमार सिंह, संजय कुमार, कादिर अली आदि व्यवसायी शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।