Nagendra Yogendra Rajendra Memorial Women s Cricket Tournament to be Held in Baikunthpur महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर बैठक, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsNagendra Yogendra Rajendra Memorial Women s Cricket Tournament to be Held in Baikunthpur

महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर बैठक

बैकुंठपुर में राजापट्टी कोठी में नागेन्द्र, योगेन्द्र, राजेन्द्र मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। बैठक में कमिटी गठित की गई, जिसमें भानु प्रताप सिंह को संजोजक और पंकज कुमार सिंह...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSun, 23 March 2025 11:46 PM
share Share
Follow Us on
महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर बैठक

बैकुंठपुर। एक संवाददाता प्रखंड के राजापट्टी कोठी में नागेन्द्र, योगेन्द्र, राजेन्द्र मेमोरियल जिलास्तरीय महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। रविवार को राजापट्टी में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में टूर्नामेंट संचालन के लिए कमिटी गठित की गई। सर्वसम्मति से जगदीशपुर के मुखिया भानु प्रताप सिंह को संजोजक व पंकज कुमार सिंह को अध्यक्ष मनोनीत किया गया। राजन सिंह, अजय सिंह व विजय सिंह को कमिटी का कोषाध्यक्ष बनाया गया। डॉ. अजय यादव को सचिव व मुकेश यादव, सिद्धांत सिंह, पूर्व पैक्स अध्यक्ष टुन्ना सिंह, दिलीप सिंह व अशोक यादव को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। नीरज कुमार सिंह को मीडिया प्रभारी बनाया गया। समिति के संयोजक ने बताया कि यह टूर्नामेंट चार दिनों तक चलेगा। इसमें कई जिलों के महिला खिलाड़ी शामिल होंगी। महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के बाद एक दिवसीय महिला फुटबॉल मैच का आयोजन किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।