बैकुंठपुर में पौने दो लाख रुपए राजस्व की हुई वसूली
बैकुंठपुर के 22 पंचायतों में वित्तीय वर्ष 2024-25 में भू लगान की वसूली ₹179245 हुई है। यह राशि भूमि स्वामियों द्वारा ऑनलाइन जमा की गई है। अंचल कार्यालय द्वारा ऑनलाइन जमा किए गए लगान की सूची जारी की गई...

बैकुंठपुर, एक संवाददाता। प्रखंड की 22 पंचायतों में बीते वित्तीय वर्ष 2024-25 में 179245 रुपए की वसूली की गई है। यह वसूली सिर्फ भू लगान की बताई जा रही है। भू स्वामियों ने स्वयं ऑनलाइन लगान जमा किया है। 01 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 तक ऑनलाइन जमा किए गए भू लगान की सूची अंचल कार्यालय से जारी की गई है। सीओ गौतम कुमार सिंह ने बताया कि आजवीनगर पंचायत से 8850 उसरी पंचायत से 3200, कतालपुर से 2550, खैरा आजम से 6980, गम्हारी से 11820, चमनपुरा पंचायत से 8330, चिउटाहां से 4560, जगदीशपुर से 7780, दिघवा दुबौली गोली उत्तर एवं दिघवा दक्षिण पंचायत से 19520 रुपए जमा किए गए, धर्मबारी पंचायत से 1180, प्यारेपुर से 2400, परसौनी से 2380, फैजुल्लाहपुर पंचायत से 7800, बखरी से 5420, बंगरा पंचायत से 5590, बंधौली बनौरा पंचायत से 7190, बांसघाट मसूरिया से 4610, रेवतिथ से 3090, सिरसा मानपुर पंचायत से 40530, हकाम पंचायत से 4890 एवं हमीदपुर पंचायत से 10275 रुपए ऑनलाइन भू राजस्व जमा किया गया है। सीओ ने बताया कि भू स्वामियों को अब स्वयं अपनीजमीन का लगान आनलाइन जमा करना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।