बैकुंठपुर में रेस्टोरेंट संचालक की गाड़ी पर फायरिंग
बैकुंठपुर। एक संवाददाता स्थानीय थाने के दिघवा गांव के समीप बुधवार की रात दिघवा दुबौली स्थित रेस्टोरेंट संचालक की गाड़ी पर फायरिंग
Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजFri, 28 March 2025 12:37 AM

बैकुंठपुर। एक संवाददाता स्थानीय थाने के दिघवा गांव के समीप बुधवार की रात दिघवा दुबौली स्थित रेस्टोरेंट संचालक की गाड़ी पर फायरिंग की गई। घटना तब हुई जब रेस्टोरेंट संचालक रंजीत सिंह पटना से दिघवा दुबौली लौट रहे थे। फायरिंग की घटना में रेस्टोरेंट संचालक सहित दो लोग बाल- बाल बचे गए। लेकिन गाड़ी का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। फायरिंग की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की तहकिकात की। घटना का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है। रेस्टोरेंट संचालक ने घटना को लेकर लिखित आवेदन स्थानीय थाने में दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।