हनुमान जन्मोत्सव पर पंचमुखी हनुमान मंदिर में हुई विशेष पूजा
कुचायकोट के बरनईया बीसा गांव स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव पर विशेष पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सुंदरकांड का संगीतमय पाठ हुआ और श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण एवं...

कुचायकोट। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर बरनईया बीसा गांव स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में विशेष पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह मंदिर श्रीमद् जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी महेशाश्रम जी महाराज कुरुक्षेत्र पीठ द्वारा स्थापित किया गया है। पूजन कार्यक्रम के साथ ही मंदिर प्रांगण में सुंदरकांड का संगीतमय पाठ भी संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। मंदिर प्रबंधन की ओर से श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण और भंडारे का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आयोजक स्वामी धनंजय मिश्रा ने बताया कि यह पंचमुखी हनुमान मंदिर स्वामी महेशाश्रम जी महाराज की प्रेरणा से स्थापित हुआ है। यह क्षेत्र के लोगों की गहरी आस्था का केंद्र है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।