सहरसा में सरकारी शिक्षक को गोलियों से भूना, घर से पुलिस थाने के लिए निकले थे
सहरसा जिले में शनिवार को दिनदहाड़े एक सरकारी शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी। बाइक पर आए बदमाशों ने आधा दर्जन राउंड गोलीबारी की। शिक्षक को तीन गोलियां लगीं। उनके पास खड़े दो लोग बाल-बाल बच गए।

बिहार में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला सहरसा जिले से आया है, जहां एक सरकारी शिक्षक की दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। वारदात सहरसा-सुपौल मेन रोड पर बेला बगरौली गांव के पास हुई। मृतक की पहचान रविंद्र पासवान उर्फ राजकुमार पासवान के रूप में हुई है। वह सिसई उच्च माध्यमिक स्कूल के शिक्षक थे।
बताया जा रहा है कि शिक्षक रविंद्र पासवान जमीन विवाद के एक मामले को लेकर बिहरा थाना जाने की बात कहकर घर से निकले थे। घर से आधा किलोमीटर दूर एक बगीचे के पास वह दो लोगों से बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो अपराधी आए और उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। अपराधियों ने 6 राउंड गोलियां चलाईं।
गोलीबारी की घटना में शिक्षक के साथ खड़े दो लोग बाल-बाल बच गए। गोलीबारी के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए भाग गए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक रविंद्र पासवान को 3 गोलियां लगीं। इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बेला ब्रह्मस्थान के पास सड़क जाम कर दी। घटना की जानकारी मिलने पर सदर एसडीपीओ आलोक कुमार सहित बिहरा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। हत्या के पीछे की वजह अभी सामने नहीं आई है। अपराधियों की पहचान की जा रही है।