पातेपुर में हर्षौल्लास से मनाई गई ईद का पर्व
पातेपुर। संवाद सूत्र पातेपुर प्रखंड क्षेत्र में ईद उल फितर का पर्व हर्षौल्लास के साथ मनाई गई। इस मौके पर क्षेत्र के रोजेदारों ने मस्जिद में नवाज अता करने के बाद एक दूसरे को ईद की बधाई दी।पातेपुर...

पातेपुर। संवाद सूत्र पातेपुर प्रखंड क्षेत्र में ईद उल फितर का पर्व हर्षौल्लास के साथ मनाई गई। इस मौके पर क्षेत्र के रोजेदारों ने मस्जिद में नवाज अता करने के बाद एक दूसरे को ईद की बधाई दी। इस अवसर पातेपुर प्रमुख रेणु देवी, व्यापार मंडल अध्यक्ष गणेश राय, जिला परिषद खुशबू कुमारी, मुखिया संघ के अध्यक्ष दिलीप कुमार, पूर्व जिला परिषद अशोक राय, राजद नेता अभिषेक चौधरी, मुखिया सज्जाद अहमद, पूर्व जिला परिषद तारक चौधरी, मुखिया प्रतिनिधि तारा पासवान, चांदपुर फतह मुखिया राम प्रवेश राय, मुखिया सुंदरेश्वर पासवान, मुखिया प्रतिनिधि भोला राय, मुखिया राम इकबाल चौरसिया, पूर्व उप प्रमुख मुकेश कुमार उर्फ राय, पूर्व मुखिया वीरेंद्र राय, मुखिया प्रतिनिधि अविनाश कुमार, कपिलेश्वर राय आदि ने लोगों से मुलाकात बधाई दी। पातेपुर-02-पातेपुर में ईद का मुबारबाद देते बच्चें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।