Farmer Attacked Over Tobacco Crop Dispute in Baksama Village पंचायत नहीं मानने बाद हुआ मारपीट का केस दर्ज, Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsFarmer Attacked Over Tobacco Crop Dispute in Baksama Village

पंचायत नहीं मानने बाद हुआ मारपीट का केस दर्ज

चेहराकलां। संवाद सूत्र बकसामा गांव में तंबाकू फसल तोड़फोड़ करने की शिकायत करने पर किसान के साथ मारपीट की गई। फिर आरोपियों द्वारा पंचायत नहीं मानने बाद मुकदमा दर्ज कराया गया है। बकसामा गांव में तंबाकू...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरMon, 24 March 2025 01:15 AM
share Share
Follow Us on
पंचायत नहीं मानने बाद हुआ मारपीट का केस दर्ज

चेहराकलां। संवाद सूत्र बकसामा गांव में तंबाकू फसल तोड़फोड़ करने की शिकायत करने पर किसान के साथ मारपीट की गई। फिर आरोपियों द्वारा पंचायत नहीं मानने बाद मुकदमा दर्ज कराया गया है। कटहरा थाने की पुलिस से प्राप्त जानकारी में बकसामा गांव के रमेश प्रसाद सिंह की पत्नी मीरा देवी ने बगलगीर प्रमोद साह सहित उसके परिवार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि कटनी की गई तंबाकू फसल सुखाने के क्रम में जगह अभाव के कारण आरोपी के दरवाजे पर खाली जगह में थोड़ा सा फसल पसार दी गई। जिसे आरोपियों ने तोड़फोड़ कर बर्बाद कर दिया। पुत्र राजा कुमार उस परिवार से पूछने गया कि वे लोग मारपीट किया। गले से सोने का चेन भी छीन लिया गया। ग्रामीणों द्वारा इसे पंचायत कर मामला सलटने का आश्वासन दिया गया। लेकिन आरोपीगण पंचायत मानने से इंकार कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।