पंचायत नहीं मानने बाद हुआ मारपीट का केस दर्ज
चेहराकलां। संवाद सूत्र बकसामा गांव में तंबाकू फसल तोड़फोड़ करने की शिकायत करने पर किसान के साथ मारपीट की गई। फिर आरोपियों द्वारा पंचायत नहीं मानने बाद मुकदमा दर्ज कराया गया है। बकसामा गांव में तंबाकू...

चेहराकलां। संवाद सूत्र बकसामा गांव में तंबाकू फसल तोड़फोड़ करने की शिकायत करने पर किसान के साथ मारपीट की गई। फिर आरोपियों द्वारा पंचायत नहीं मानने बाद मुकदमा दर्ज कराया गया है। कटहरा थाने की पुलिस से प्राप्त जानकारी में बकसामा गांव के रमेश प्रसाद सिंह की पत्नी मीरा देवी ने बगलगीर प्रमोद साह सहित उसके परिवार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि कटनी की गई तंबाकू फसल सुखाने के क्रम में जगह अभाव के कारण आरोपी के दरवाजे पर खाली जगह में थोड़ा सा फसल पसार दी गई। जिसे आरोपियों ने तोड़फोड़ कर बर्बाद कर दिया। पुत्र राजा कुमार उस परिवार से पूछने गया कि वे लोग मारपीट किया। गले से सोने का चेन भी छीन लिया गया। ग्रामीणों द्वारा इसे पंचायत कर मामला सलटने का आश्वासन दिया गया। लेकिन आरोपीगण पंचायत मानने से इंकार कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।