आरटीजीएस के तहत आश्रितों को भेजी सहायता राशि
राजापाकर में विभिन्न गांवों में हुए दुर्घटनाओं में मारे गए लोगों के आश्रितों को अंचलाधिकारी गौरव कुमार द्वारा चार-चार लाख रुपए की सहायता राशि उनके बैंक खातों में भेजी गई। यह सहायता राशि आरटीजीएस के...

राजापाकर। संवाद सूत्र प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों के दुर्घटना में मारे गए लोगों के आश्रितों को अंचलाधिकारी गौरव कुमार द्वारा आरटीजीएस के तहत आश्रितों को उनके बैंक खाते में चार-चार लाख रुपए की सहायता राशि भेजी गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी गौरव कुमार ने बताया कि किरण देवी पति अजय राय निवासी ग्राम शेखपुरा के पुत्र अमित कुमार की पोखर में डूबने से मौत हो गई थी। उसके आश्रित किरण देवी को एसबीआई की शाखा में आरटीजीएस के माध्यम से चार लाख रुपए भेजी गई। सुनीता देवी पति स्वर्गीय दिनेश राय निवासी ग्राम पचई जगदीश के पुत्र गौतम कुमार का नीलगाय के द्वारा घायल कर दिए जाने से मौत हो गई थी इसके आश्रित सुनीता देवी के खाते में एसबीआई शाखा में चार लाख रुपए भेजे गए। पप्पू राय पिता बृजमोहन राय निवासी ग्राम सरमस्तपुर के पप्पू राय की पत्नी शर्मिला देवी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी इसके आश्रित पप्पू राय को बैंक ऑफ़ बड़ौदा की शाखा देसरी में चार लाख रुपए भेजे गए। रामपुरानी गांव के लालबाबू रजक की पत्नी उर्मिला देवी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी फलस्वरूप उनके आश्रित लालबाबू रजक के खाते में सेंट्रल बैंक की रानीपोखर शाखा में चार लाख रुपए भेजे गए। सीओ ने बताया कि सीधे तौर पर उनके बैंक खाते में निर्धारित राशि भेजे जाने से आश्रितों को सहायता मिलने में परेशानी नहीं होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।