Illegal Private Hospitals in Jandaha Sealed After Surprise Inspection एसडीओ एवं सिविल सर्जन ने जंदाहा के चार निजी अस्पताल को किया सील, Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsIllegal Private Hospitals in Jandaha Sealed After Surprise Inspection

एसडीओ एवं सिविल सर्जन ने जंदाहा के चार निजी अस्पताल को किया सील

जंदाहा। संवाद सूत्र एसडीओ एवं सिविल सर्जन ने जंदाहा के चार निजी अस्पताल को किया सीलएसडीओ एवं सिविल सर्जन ने जंदाहा के चार निजी अस्पताल को किया सीलएसडीओ एवं सिविल सर्जन ने जंदाहा के चार निजी अस्पताल को...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरTue, 25 March 2025 04:24 AM
share Share
Follow Us on
एसडीओ एवं सिविल सर्जन ने जंदाहा के चार निजी अस्पताल को किया सील

जंदाहा। संवाद सूत्र अनुमंडल पदाधिकारी महुआ एवं सिविल सर्जन वैशाली के संयुक्त नेतृत्व में जंदाहा के निजी अस्पतालों का किए गए औचक निरीक्षण के पश्चात अवैध रूप से संचालित किए जा रहे चार निजी अस्पताल संचालक एवं कार्यरत चिकित्सक,कर्मी एवं मकान मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी की दर्ज कराई गई है। वहीं अवैध रूप से संचालित उक्त चार निजी अस्पतालों को सील कर दिया गया है। इस मामले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जंदाहा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रविंद्र कुमार द्वारा दर्ज प्राथमिकी में जंदाहा स्थित ऋषभ चाइल्ड केयर, नवजीवन हेल्थ केयर, मां शोभा हॉस्पिटल एवं हैप्पी लाइफ इमरजेंसी हॉस्पिटल के संचालक, चिकित्सक,चिकित्सा कर्मी एवं मकान मालिक को नामजद आरोपी बनाया गया है। औचक निरीक्षण के दौरान निरीक्षण टीम द्वारा इन चारों निजी अस्पतालों से सभी संबंधित कर्मियों को फरार पाया गया है। वहीं सील किए गए इन चारों निजी अस्पताल से लेटर पैड आदि अन्य स्वास्थ्य उपकरण बरामद कर जप्त किया गया है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा दर्ज कराए गए प्राथमिकी में बताया गया है कि अनुमंडल अधिकारी महुआ, सिविल सर्जन वैशाली एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी जंदाहा द्वारा बीते 21 मार्च को जंदाहा स्थित उपरोक्त चारों निजी अस्पताल के किए गए औचक निरीक्षण में पाया गया कि उपरोक्त चारों निजी अस्पतालों का संचालन अवैध रूप से किया जा रहा था। बताया गया है कि बिना निबंधन एवं समुचित व्यवस्था के अभाव में अस्पताल संचालन से मरीजों के जान माल की क्षति की संभावना रहती है। निरीक्षण के दौरान उपरोक्त चारों निजी अस्पतालों को बगैर निबंधन के अवैध रूप से संचालन किया जाना पाया गया है। जिसको लेकर प्राप्त निर्देश के आलोक में जंदाहा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले के अनुसंधान में लगी है। वही प्राप्त सूत्रों के अनुसार अनुमंडल पदाधिकारी महुआ के निर्देशानुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी जंदाहा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी जंदाहा एवं थाना अध्यक्ष जंदाहा द्वारा संयुक्त रूप से जंदाहा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत संचालित निजी अस्पतालों के निरीक्षण किए जाने का सिलसिला जारी है। बताया गया है कि निरीक्षण के पश्चात बगैर निबंधन के अवैध रूप से संचालित निजी अस्पतालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। निजी अस्पतालों के निरीक्षण के जारी सिलसिला को लेकर निजी अस्पताल संचालकों में हड़कंप मची है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।