पातेपुर में पंचायत समिति की हुई बैठक
पातेपुर। संवाद सूत्र पातेपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में पंचायत समिति की बैठक हुई। प्रखंड प्रमुख रेणु देवी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पातेपुर विधायक लखेंद्र पासवान, व्यापार मंडल अध्यक्ष गणेश राय,...

पातेपुर। संवाद सूत्र पातेपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में पंचायत समिति की बैठक हुई। प्रखंड प्रमुख रेणु देवी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पातेपुर विधायक लखेंद्र पासवान, व्यापार मंडल अध्यक्ष गणेश राय, बीडीओ दीपक कुमार सिंह, बीपीआरओ रंजन कुमार समेत कई विभाग के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थें। प्राप्त जानकारी अनुसार बैठक में जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र के बिजली, प्रधानमंत्री आवास योजना, गरीब कल्याण अन्न योजना, षट्म वित, पंद्रहवीं वित, किसान सम्मान निधि, सड़क, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य केंद्र, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, सहित विभिन्न योजनाओं पर विस्तार रूप से परिचर्चाएं की गई। इस मौके पर मुखिया मुकेश साहनी, मुखिया उत्तम चौधरी, शंकर पासवान, पंचायत समिति कृत्यानंद पाठक, अरविन्द कुमार, संजय कुमार उर्फ भीम, नरेश राय, इंद्रजीत सिंह समेत दर्जनों जन प्रतिनिधि मौजूद थें। पातेपुर-01-पातेपुर प्रखंड मुख्यालय में पंचायत समिति की बैठक में भाग लेते पातेपुर विधायक, प्रमुख, बीडीओ एवं बीपीआरओ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।