महुआ में व्यवसाई हत्याकांड के विरोध में निकाला आक्रोश मार्च
महुआ में गल्ला व्यवसायी की हत्या के विरोध में रालोजपा कार्यकर्ताओं ने आक्रोश मार्च निकाला। कार्यकर्ताओं ने बढ़ती अपराध घटनाओं पर राज्य सरकार को घेरा और मृतक के परिजनों से मिले। मार्च गांधी मैदान से...

महुआ । एक संवाददाता गोला रोड में गल्ला व्यवसायी की हत्या के विरोध में मंगलवार को रालोजपा कार्यकर्ताओं ने आक्रोश मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बढ़ रही अपराधिक घटनाओं पर राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए जोरदार नारेबाजी की। बाद में मृतक के परिजनों से मिले। पार्टी के जिलाध्यक्ष पारस गुप्ता के नेतृत्व और दलित सेवा के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम कुमार दाहा की अगुवाई में आक्रोश मार्च गांधी मैदान से निकलकर गोला रोड, पातेपुर रोड, पुल रोड, समस्तीपुर रोड, थाना चौक सहित विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए गांधी स्मारक पर पहुंचा। जहां पर सभा की गई।
इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि बिहार में अपराधी घटनाएं काफी बढ़ गई है। इस मौके पर छात्र जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार चंदन, सुनील कुशवाहा, शिवनाथ पासवान, जयप्रकाश नकुल, प्रमोद पासवान, बालेंद्र दास, राजकुमार सिंह, नागेंद्र सिंह, दिनेश पांडेय, बबलू पासवान, मनीष पासवान, गोलू कुमार, अमित कुमार, राहुल कुमार, उमा पासवान, मनोज पासवान, खोभारी राय, विधिकान्त ठाकुर, सुनील पासवान आदि थे। महुआ 04- महुआ में गल्ला व्यापारी के परिजनों से मिलने पहुंची रालोजपा की टीम।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।