SDO Niraj Sinha Inspects Madhyamik Vidyalaya Bihjadi Finds Low Student Attendance एसडीओ ने मध्य विद्यालय बिहजादी का किया औचक निरीक्षण, Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsSDO Niraj Sinha Inspects Madhyamik Vidyalaya Bihjadi Finds Low Student Attendance

एसडीओ ने मध्य विद्यालय बिहजादी का किया औचक निरीक्षण

सहदेई बुजुर्ग के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिहजादी का एसडीओ निरज सिन्हा ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में बच्चों की उपस्थिति कम पाई गई। उन्होंने बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित किया और अभिभावकों से...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरTue, 27 May 2025 10:45 PM
share Share
Follow Us on
एसडीओ ने मध्य विद्यालय बिहजादी का किया औचक निरीक्षण

सहदेई बुजुर्ग। संसू प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिहजादी का एसडीओ निरज सिन्हा ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति कम पाई गई। निरीक्षण के क्रम में वर्गकक्ष में बच्चों से बोर्ड पर लिखवाया भी गया एवं सभी बच्चों को बताया गया कि आप सभी कड़ी मेहनत के साथ पढ़ाई करें एवं प्रतिदिन विद्यालय आएं। बच्चों को यह भी बताया गया कि आपके आस-पास के जो बच्चे विद्यालय नहीं आते हैं, उन्हें भी विद्यालय आने के लिए प्रेरित करें। संबंधित प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया कि वैसे बच्चे जो विद्यालय नहीं आ रहे हैं, वैसे बच्चों को विद्यालय बुलाने के लिए उनके अभिभावक से बातकर प्रेरित करने के लिए टोला सेवक एवं विद्यालय के शिक्षकों को टोलों, गांव में भेजने का निर्देश दिया गया।

विद्यालय में पीटीएम पाक्षिक रूप से कराने का भी निर्देश दिया गया। विद्यालय की साफ-सफाई, पेयजल की व्यवस्था एवं बच्चे पोशाक में ही विद्यालय आएं, इसके लिए भी निर्देशित किया गया। निरीक्षण के क्रम में साफ-सफाई की व्यवस्था सही नहीं पाए जाने पर संबंधित प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया विद्यालय की साफ-सफाई प्रतिदिन हो, यह सुनिश्चित करेंगे। सहदेई -05 - सहदेई के मध्य विद्यालय बिहजादी का औचक निरीक्षण करते हुए एसडीओ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।