भीषण जाम के बीच राहगीर परेशान, रेंगती रहीं गाड़िया
गांधी सेतु और एनएच जाम होने के बाद शहर की सड़कों पर लगा जाम कईयों की छूटी ट्रेन, समय पर नहीं पहुंचे दफ्तर, राहगीरों का हाल रहा बेहाल

हाजीपुर,कार्यालय संवाददाता। पिछले पांच दिनों से शहर में रोजाना लग रहे भीषण जाम से शहरवासी परेशान हैं। जाम के कारण सड़कों चलना कष्टकर बना हुआ है। उत्तर बिहार के लोगों को सड़क मार्ग से कनेक्ट करने वाली एनएच-22 पर हर दिन जाम लग जा रहा है। राहगीर और गाड़ियां घंटों जाम में फंसी रह जा रही हैं। लोग समय पर कोर्ट, कचहरी, ऑफिस और अस्पताल नहीं पहुंच पा रहे हैं। जाम में फंसे कई लोगों की ट्रेनें छूट गईं। गांधी सेतु जाम रहने के कारण का प्रभाव शहर की सभी मुख्य सड़कों पर रहा। सुबह से ही एनएच 22 जाम रहा। वहीं गांधी सेतु और एनएच जाम रहने के कारण बस और छोटी गाड़ियां शहर की सड़कों से होकर निकलने लगी। कुछ घंटों में शहर की सड़कें भी जाम हो गई। लोग जाम में फंस गए। जाम के कारण राहगीरों को घंटों सड़क पर फंसा रहना पड़ा। रविवार को निजी वाहन से पटना राजेंद्र नगर ट्रेन पकड़ाने के लिए जा रहे प्रदूमन कुमार का कहना है कि मैप पर जाम की स्थिति भीषण बताने के बाद रास्ता बदल कर जेपी पुल का रुख किया। जब जेपी सेतु पर जाने के लिए सोनपुर की ओर बढ़े तो उधर पर जाम ही मिला। शहर की सड़कों पर लगता रहा जाम रविवार को जंदाहा रोड, पासवान चौक, रामाशीष चौक व अंजान पीर तक जाम लगे रहने के कारण काफी देर तक राहगीर और वाहन फंसे रहे। थोड़ी-थोड़ी देर पर धीरे-धीरे गाड़ियां सरक रही थी। गर्मी में राहगीरों का हाल बेहाल था। औद्योगिक थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस प्रशासन का ज्यादा समय जाम हटाने में लग जा रहा है। जाम लगने की मूल वजह गलत साइड से वाहनों का परिचालन करना है। ट्रैफिक रूल का अनुपालन नहीं करने से अक्सर जाम लग जाता है। रविवार को पासवान चौक पर जाम में फंसे जंदाहा के राहुल कुमार ने बताया कि अपने रिश्तेदार को पटना एयरपोर्ट पहुंचाने के लिए सुबह से ही घर से निकले थे। दोपहर तक जाम में फंसे रहे। अधिक देर तक फंसे रहने और यदि गांधी सेतु काफी देर तक जाम रहा तो समय पर एयरपोर्ट नहीं पहुंच पाएंगे। वहीं पटना में टेस्ट परीक्षा देने जा रहे हाजीपुर के आंनद कुमार भी घंटों फंसे रहे। उनकी बस लगभग दो घंटे तक गांधी सेतु से पहले ही खड़ी रही। हाजीपुर -13- महात्मा गांधी सेतु पर लगा जाम और साइड से निकलने की कोशिश करते लोग।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।