महनार में पिकअप और ऑटो की टक्कर में मासूम की मौत
मृत बच्ची बिदुपुर थाना क्षेत्र के राजासन निवासी रंजन पासवान की पुत्री थी इस घटना में एक ही परिवार के चार अन्य लोग भी जख्मी हुए थे

महनार। सं.सू. महनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत जंदाहा-पटोरी सड़क पर अब्दुल्ला चौक के निकट पिकअप गाड़ी एवं ऑटो की टक्कर में एक डेढ़ वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। जबकि एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को लेकर बताया गया कि महनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत जंदाहा-पटोरी मार्ग पर अब्दुल्ला चौक के निकट हाजी चौक के पास पिकअप गाड़ी एवं ऑटो की टक्कर में एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जबकि ढेड़ वर्षीय बच्ची सोनाली कुमारी की मौत हो गई। बताया गया कि मृत बच्ची बिदुपुर थाना क्षेत्र के राजासन निवासी रंजन पासवान की पुत्री थी। इस घटना में एक ही परिवार के चार अन्य लोग भी जख्मी हुए थे। सभी को इलाज के लिए गंभीर हालत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जंदाहा में ले जाया गया। जहां से बच्ची सोनाली कुमारी सहित सभी को रेफर किया गया था। इलाज के दौरान सदर अस्पताल में सोनाली कुमारी की मौत हो गई। जबकि परिवार के दो अन्य लोगों 19 वर्षीय रोहित कुमार आदि का इलाज सदर अस्पताल हाजीपुर में चल रहा है। बताया गया कि सभी ऑटो से किसी रिश्तेदार के यहां से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने ऑटो में टक्कर मार दिया और मौके से भाग निकला। इस संबंध में अब्दुल्ला चौक ओटी प्रभारी शशि भूषण ने बताया कि घटना के बाद मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के लिए जंदाहा पीएचसी ले जाया गया था। उन्होंने बच्ची की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि बच्ची की मौत इलाज के दौरान हो गई है। उन्होंने कहा कि घटना को लेकर अभी तक परिवार की ओर से कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। महनार -05- जंदाहा-पटोरी मार्ग पर पिकअप और ऑटो की टक्कर में क्षतिग्रस्त ऑटो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।