हनी सिंह के 'मैनिएक' गाने में अश्लील भोजपुरी पर हाईकोर्ट में 11 अप्रैल को सुनवाई, नीतू चंद्रा की याचिका
अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने पटना हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर अश्लील भोजपुरी और हिंदी गानों पर पूरी तरह से रोक लगाने की मांग की है। उन्होने हनी सिंह के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है। जिस पर अब 11 अप्रैल को सुनवाई होगी

फिल्म अभिनेत्री नीतू चंद्रा की अश्लील गानों पर रोक लगाने और कानूनी कार्रवाई करने की मांग वाली याचिक्रा पर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई अब 11 अप्रैल को होगी। चीफ जस्टिस आशुतोष कुमार और न्यायमूर्ति पार्थ सारथी की खंडपीठ ने सुनवाई की। इससे पहले इस मामले पर कोर्ट ने केंद्र सरकार को स्थिति स्पष्ट करते हुए जबाबी हलफनामा दायर करने का आदेश दिया था।
आपको बता दें हनी सिंह उर्फ़ हिर्देश सिंह के गाने 'मैनिएक' में अश्लीलता को लेकर केस दायर किया गया है। जिसमें कहा गया है कि औरतों को अश्लील ढंग से चित्रण किया गया है। उन्हें उपभोग की वस्तु की तरह चित्रित कर व्यवसायीकरण किया गया है। औरतों को सेक्स सिंबल के रूप में चित्रण किया गया है। गानों में द्विभाषीय शब्दों का इस्तेमाल किया गया है।
एक्ट्रेस नीतू चंद्रा की याचिका में अश्लील गानों पर रोक लगाने और कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने यो यो हनी सिंह के गाने मैनिएक को लेकर यह अर्जी दायर की है। इसमें कहा है कि गाने में काफी अश्लीलता है। इसमें औरतों का अश्लील ढंग से चित्रण किया गया है। दुभाषिये शब्दों से इस्तेमाल किये जाने से गानों में अश्लीलता और अधिक बढ़ गई है।
ऐसे गानों का बच्चों, महिलाओं व समाज के अन्य सभी वर्गों पर बुरा प्रभाव पड़ता है। भोजपुरी भाषा के शब्दों का उपयोग कर महिलाओं का बहुत खराब चित्रण किया गया है। महिलाओं के लिए अपशब्दों का खुलेआम इस्तेमाल भोजपुरी गानों में किया जा रहा है। इन पर न तो कोई रोक है और न ही किसी तरह का दिशा-निर्देश ही जारी किया गया।