inspector shamed Bihar police made boy victim of unnatural sex SP took him into custody दारोगा ने बिहार पुलिस को किया शर्मसार, लड़के को बनाया हवस का शिकार; केस दर्ज होने के बाद सस्पेंड, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़inspector shamed Bihar police made boy victim of unnatural sex SP took him into custody

दारोगा ने बिहार पुलिस को किया शर्मसार, लड़के को बनाया हवस का शिकार; केस दर्ज होने के बाद सस्पेंड

  • पीड़ित लड़के के पिता को पुलिस ने जेल भेज दिया था। केस में मदद करने के लिए दारोगा ने उसे डेरा पर बुलाया और अपनी प्यास बुझाई।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, बेगूसरायMon, 31 March 2025 12:14 PM
share Share
Follow Us on
दारोगा ने बिहार पुलिस को किया शर्मसार, लड़के को बनाया हवस का शिकार; केस दर्ज होने के बाद सस्पेंड

बिहार पुलिस के एक दारोग ने अपनी गंदी हरकत से पूरे डिपार्टमेंट को शर्मसार कर दिया है। दारोगा को एक लड़के के साथ अन नेचुरल सेक्स करने के आरोप में खुद एसपी ने डिटेन किया है। पीड़त और आरोपी से पूछताछ की जा रही है। मामला उजागर होने के बाद स्थानीय लोगों ने नावकोठी थाने पर हंगामा किया। एसपी मनीष कुमार ने कहा है कि मामले में तफ्तीश कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दारोगा को निलंबित कर दिया गया है। मामला सामने आने के बाद बेगूसराय पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों ने आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।

बेगूसराय के नावकोठी थाने में पदस्थापित एस आई अरविंद शुक्ला पर अप्राकृतिक यौनाचार का आरोप लगाया गया है। रविवार की देर रात आक्रोशित लोगों ने थाने का घेराव कर आरोपित दारोगा पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। नावकोठी थाना इलाके के छतौना के एक लड़के ने दारोगा पर गंदी हरकत करने का आरोप लगाया। बताया गया है कि उसके पिता पर एफआईआर दर्ज था। उसे जेल भेज दिया गया था।

ये भी पढ़ें:बिहार में फर्जी एमवीआई धराया, गाड़ियों की चेकिंग कर रहा था; पुलिस को ऐसा हुआ शक

केस में मदद करने का झांसा देकर दारोगा ने रविवार की शाम उसे अपने डेरा पर बुलाया था तथा उसके साथ अश्लील हरकतें करते हुए अप्राकृतिक यौनाचार किया। लड़के ने दारोगा के आवास से भागकर अपने परिजनों को पूरी जानकारी दी तो बवाल मच गया। ग्रामीण रात में थाने पर आकर हंगामा करने लगे।

ये भी पढ़ें:बिहार में फर्जी एमवीआई धराया, गाड़ियों की चेकिंग कर रहा था; पुलिस को ऐसा हुआ शक

देर रात थाने पर हंगामा की जानकारी मिलने पर एसपी मनीष कुमार, एसडीपीओ बखरी कुन्दन कुमार दलबल के साथ नावकोठी थाने पर पहुंचे और आरोपित दारोगा को हिरासत में ले लिया। एसपी के आदेश पर डीएसपी और अन्य अधिकारी जांच पड़ताल शुरू कर दिया। इधर युवक और आरोपित दारोगा का मेडिकल भी कराया गया है। एस पी मनीष कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। पुलिस कार्रवाई कर रही है। दोष साबित होने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:बेटे ने मजदूरी मांगा तो मालिक ने मार डाला, बिहार में कहां पिता ने लगाया आरोप