फल्गु के पानी में युवती का मिला शव, हत्या की आशंका
प्रथम दृष्टि पुलिस बता रही आत्महत्या , मृतक की पहचान अनीता कुमारी के रूप में की गई है जो खिरौटी गढ़ गांव का निवासी बताई गई है।

प्रथम दृष्टि पुलिस बता रही आत्महत्या घोसी, निज संवाददाता घोसी थाना क्षेत्र के खिरौंटी गढ़ गांव के समीप फल्गु नदी में एक 16 वर्षीय लड़की का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान अनीता कुमारी के रूप में की गई है जो खिरौटी गढ़ गांव का निवासी बताई गई है। सूचना प्राप्त कर घोसी थाना के पुलिस देर रात्रि शव को बरामद कर थाना लाया जिसे पोस्टमार्टम को लेकर गुरुवार की सुबह जहानाबाद सदर अस्पताल भेजा गया। घटना के संदर्भ में मृतक के भाई का बताना है कि उसकी बहन की हत्या कर शव को फल्गु नदी में फेंक दिया है। हालांकि घटना को लेकर एसडीपीओ संजीव कुमार घोसी टू ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लगता है। उन्होंने बताया कि इसको लेकर पुलिस अलग- अलग एंगल से जांच कर रही है। पहली जांच में पुलिस को पता चला है कि लड़की का कोई लड़का से अफेयर चल रहा था जिसको लेकर परिजन मारपीट की थी और इसी वजह से लड़की गुस्से में आकर आत्महत्या कर ली है। इस संदर्भ में उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इसका खुलासा होगा। पुलिस इस मामले में सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। हालांकि अबतक परिजन के द्वारा घोसी थाना में कोई शिकायत नहीं दर्ज करायी गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।