अमलतास के पीले फूल लोगों को कर रहा आकर्षित
मखदुमपुर, निज संवाददाताराह चलते राहगीरों को इसके फूल आकर्षित कर रहे हैं। इसके पीले फूलों की उपमा सोने के झुमके से दी जाती है।

मखदुमपुर, निज संवाददाता प्रखंड मे भीषण गर्मी के साथ अमलतास के पेड पीले फूलों से लद गए हैं। अमलतास फूल के खिलने से सड़क किनारे एवं बाग बगीचों की शोभा बढ़ गई है। राह चलते राहगीरों को इसके फूल आकर्षित कर रहे हैं। इसके पीले फूलों की उपमा सोने के झुमके से दी जाती है। क्योंकि इसके पीले फूल लरी की तरह पेड़ की शाखों से लटके रहते हैं। अमलतास के फूल को ग्रीष्म का प्रतीक भी माना जाता है। बुजुर्गों का कहना है कि जब गर्मी चरम पर पहुंचती है तब अमलतास पेड़ों में फूल आते हैं। अमलतास के पेड़ों में फूल आने का मतलब है कि ग्रीष्म ऋतु का अंतिम चरण पहुंच गया है।
बुजुर्गों ने बताया कि ऐसा माना जाता है कि अमलतास के फूल आने के बाद 60 दिन के अंदर मानसून का आगमन हो जाता है। आयुर्वेद के जानकारी रखने वाले आचार्य अखिलानंद मिश्र ने बताया कि अमलतास के फूल का प्रयोग कई औषधीय चीजों में किया जाता है। पाचन तंत्र एवं चर्म रोग से संबंधित बीमारियों की लाज में इसके फूल एवं छाल का प्रयोग किया जाता है। फोटो- 13 मई जेहाना- 02 कैप्शन- मखदुमपुर बाजार में सड़क किनारे खिले अमलतास फूल।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।