विधान सभा में उठा कार्यपालक सहायकों का वेतन भुगतान का मामला
अरवल, निज प्रतिनिधि।वेतन नहीं मिलने से परेशान कार्यपालक सहायकों का मामला महासंघ गोप गुट के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार के समक्ष रखा।

अरवल, निज प्रतिनिधि। स्थानीय विधायक महानंद सिंह के द्वारा विधान सभा के शून्यकाल के दौरान अरवल जिले के आवास योजना के तहत कार्यरत कार्यपालक सहायकों के दिसंबर 2024 से फरवरी 2025 तक वेतन भुगतान पर रोक लगाने का मुद्दा उठाया गया। जिसमें कहा गया कि जिला ग्रामीण विकास अभिकरण,अरवल के निदेशक द्वारा कार्यपालक सहायकों का वेतन रोक दिया गया है। वेतन नहीं मिलने से परेशान कार्यपालक सहायकों का मामला महासंघ गोप गुट के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार के समक्ष रखा। शैलेन्द्र कुमार ने वेतन भुगतान नहीं करने के मामले पर त्वरित संज्ञान लेते हुए अरवल के विधायक को इस मुद्दे पर उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया। इसी कड़ी में विधायक ने शून्यकाल के दौरान वेतन भुगतान का मामला को जोरदार तरीके से उठाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।