Bihar Day Celebration Prabhat Pheri in Ghosi Highlights Education and Development घोसी में स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों ने निकाली प्रभात फेरी, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsBihar Day Celebration Prabhat Pheri in Ghosi Highlights Education and Development

घोसी में स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों ने निकाली प्रभात फेरी

घोसी, निज संवाददाता। इस मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के नेतृत्व में निकाले गए प्रभातफेरी में मध्य विद्यालय घोसी, उच्च एवं मध्य विद्यालय बैरामसराय, मध्य विद्यालय गोड़सर के छात्र- छात्राओं एवं...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादThu, 20 March 2025 10:21 PM
share Share
Follow Us on
घोसी में स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों ने निकाली प्रभात फेरी

घोसी, निज संवाददाता। बिहार दिवस के अवसर पर गुरुवार को घोषी प्रखंड मुख्यालय स्थित आदर्श मध्य विद्यालय घोषी के प्रांगण से प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें सैकड़ो की संख्या में पूरी छात्र-छात्र और शिक्षक शामिल हुए। इस मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के नेतृत्व में निकाले गए प्रभातफेरी में मध्य विद्यालय घोसी, उच्च एवं मध्य विद्यालय बैरामसराय, मध्य विद्यालय गोड़सर के छात्र- छात्राओं एवं शिक्षकों ने भाग लिया। प्रभात फेरी का नेतृत्व प्रखंड विकास पदाधिकारी सरिता कुमारी ने किया। वीडियो स्वयं इस प्रभातफेरी में शामिल होकर 'उन्नत बिहार, विकसित बिहार' के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बिहार दिवस के अवसर पर हमलोग संकल्प लें कि हम अपने गौरवशाली इतिहास से सीखते हुए इसे शिक्षा, उद्योग और नवाचार के केंद्र के रुप में विकसित करेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार को हर क्षेत्र में आगे लें जाएं यही मनोकामना हर विद्यार्थी शिक्षक एवं समाज के लोगों को होना चाहिए। इस मौके पर उपस्थित बीईओ नरेंद्र कुमार ने कहा कि बिहार प्राचीन काल से ही भारतीय सभ्यता, शिक्षा और राजनीति का केंद्र रहा है. बिहार कि गौरवशाली विरासत ने सदियों से पूरी दुनिया को ज्ञान, संस्कृति और शासन की दिशा में मार्गदर्शन किया है. इस अवसर पर प्रखंड साधनसेवी रविंद्र कुमार, तनवीर आलम प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार, विजय कुमार, मिथलेश कुमार, भूपेंद्र कुमार भूषण सहित कई शिक्षक शामिल थें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।