Businessmen Fear After Three Theft Incidents in One Night Demand Increased Police Patrols दवा दुकान और गुमटी से हजारों की चोरी, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsBusinessmen Fear After Three Theft Incidents in One Night Demand Increased Police Patrols

दवा दुकान और गुमटी से हजारों की चोरी

एक ही रात तीन जगहों पर चोरी की घटना से व्यवसायियों में दहशत ,बाजार के मेला रोड स्थित खुशबू मेडिकल हॉल में दरवाजा तोड़कर चोरों ने हजारों रुपए मूल्य की चोरी कर ली। इस संबंध में दुकान मालिक प्रदीप कुमार...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादMon, 7 April 2025 10:21 PM
share Share
Follow Us on
दवा दुकान और गुमटी से हजारों की चोरी

एक ही रात तीन जगहों पर चोरी की घटना से व्यवसायियों में दहशत बाजार में पुलिस की नियमित गश्ती की मांग मखदुमपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के टेहटा बाजार मे रविवार की रात एक दवा दुकान और दो गुमटी में चोरी हो गई। बाजार के मेला रोड स्थित खुशबू मेडिकल हॉल में दरवाजा तोड़कर चोरों ने हजारों रुपए मूल्य की चोरी कर ली। इस संबंध में दुकान मालिक प्रदीप कुमार ने बताया कि सुबह पहुंचा तो देखा कि दरवाजा का ताला टूटा हुआ है। दवा इधर-उधर बिखरे हुए थे। काउंटर पर रखे 15 हजार और लगभग 20 हजार रुपए की दवा चोर लोग ले गए। इस संबंध में अज्ञात चोरों के विरुद्ध में आवेदन दिया गया है। सूचना के बाद टेहटा थाने की पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसी रोड में स्थित एक गुमटी में भी चोरी कर ली गई जानकारी के अनुसार राजू चौधरी के गुमटी में चोरों ने चोरी कर ली जिसमें कम से कम पांच हजार रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं एक निमकी के दुकान में भी चोरी की गई है। रविवार को एक ही रात तीन जगहों पर चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशत है। लोगों ने बताया कि इसके पहले भी कई जगहों पर चोरी की घटनाएं हो चुकी है। बाजार में लगातार चोरी की घटनाएं घट रही है। जिससे पुलिस की गश्ती पर भी सवाल उठ रहे हैं। व्यवसायियों ने बाजार में भी नियमित गश्ती की मांग की है। ताकि चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगायी जा सकी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।