10 ग्राम कचहरी सचिवों को मिला नियुक्ति पत्र
अरवल, निज प्रतिनिधि।जिलाधिकारी कुमार गौरव द्वारा सभी कचहरी सचिवों को निर्देशित किया गया कि अपने कर्तव्यों का पालन करना सुनिश्चित करेंगे।

अरवल, निज प्रतिनिधि। जिला पंचायत राज पदाधिकारी की उपस्थिति में ग्राम कचहरी सचिव के पद पर चयिनत अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन एवं नियोजन पत्र वितरण कार्यक्रम समाहरणालय समा कक्ष में किया गया। जिले में 10 ग्राम कचहरी सचिवों यथा सोनवर्षा, वासिलपुर, सरौती, खनैनी, इस्माईलपुर कोयल, मैनपुरा, दक्षिणी कलेर, किंजर, नदौरा एवं चमण्डी में नियोजन पत्र वितरण किया गया। जिलाधिकारी कुमार गौरव द्वारा सभी कचहरी सचिवों को निर्देशित किया गया कि अपने कर्तव्यों का पालन करना सुनिश्चित करेंगे। मौके पर जिला पंचायत राज पदाधिकारी, पंचायत सचिव, प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी के साथ नवनियुक्त ग्राम कचहरी सचिव उपस्थित रहे। फोटो- 11 अप्रैल अरवल- 13 कैप्शन- अरवल में ग्राम कचहरी सचिव के प्रमाण पत्र वितरण करते डीएम कुमार गौरव।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।