Chandra Prakash Appointed Secretary of Ram Lakhan Singh Yadav College Jahnabad कॉलेज का सर्वांगीण विकास, शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार के दिशा में होगा काम, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsChandra Prakash Appointed Secretary of Ram Lakhan Singh Yadav College Jahnabad

कॉलेज का सर्वांगीण विकास, शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार के दिशा में होगा काम

राम लखन सिंह यादव कॉलेज जहानाबाद के सचिव बनाये गये चंद्र प्रकाश, सचिव बनाये जाने पर कॉलेज परिसर में बुधवार को उनका अभिनंदन किया गया एवं शिक्षकों तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारियों द्वारा भव्य स्वागत किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादWed, 7 May 2025 10:56 PM
share Share
Follow Us on
कॉलेज का सर्वांगीण विकास, शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार के दिशा में होगा काम

राम लखन सिंह यादव कॉलेज जहानाबाद के सचिव बनाये गये चंद्र प्रकाश जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता। मगध विश्वविद्यालय के द्वारा संचालित राम लखन सिंह यादव महाविद्यालय जहानाबाद का सचिव चंद्र प्रकाश को बनाया गया है। सचिव बनाये जाने पर कॉलेज परिसर में बुधवार को उनका अभिनंदन किया गया एवं शिक्षकों तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कॉलेज प्रांगण में डॉ. राम लखन सिंह यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा संस्थापक सचिव स्व. प्रो. डॉ. चंद्रिका प्रसाद यादव को स्मरण करते हुए कॉलेज के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई। श्री चंद्र प्रकाश ने सचिव पद ग्रहण करने के बाद कहा कि यह मेरे लिए गर्व और जिम्मेदारी का क्षण है कि मुझे राम लखन सिंह यादव महाविद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान का सचिव नियुक्त किया गया है।

इस कॉलेज के संस्थापक सचिव स्वर्गीय प्रो. डॉ. चंद्रिका प्रसाद यादव के सपनों को साकार करने के लिए पूर्ण निष्ठा, पारदर्शिता और समर्पण के साथ कार्य करूंगा। कॉलेज के सर्वांगीण विकास, शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार और अनुशासन के माहौल को बनाए रखने की दिशा में सभी शिक्षकों, कर्मियों तथा विद्यार्थियों के सहयोग से निरंतर प्रयास करता रहूंगा। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. संजय यादव, प्रख्यात दंत चिकित्सक डॉ. अजय कुमार, पूर्व प्राचार्य डॉ. रामनंदन प्रसाद एवं डॉ. गिरिजा प्रसाद चंद्रवंशी, प्रो. रवींद्र कुमार, प्रो. संजीव कुमार, प्रो. रामधीर प्रसाद, प्रो. महावीर यादव, प्रो. रंजन कुमार, प्रो. विकास पांडेय, डॉ. अजीत यादव, प्रो० विनय शंकर पाठक, प्रो० विजय प्रकाश सहित कई शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी साधुशरण प्रसाद, कौलेश्वर यादव, , रवि कुमार, बबलू शर्मा , योगेद्र यादव सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे। फोटो- 07 मई जेहाना- 17 कैप्शन- राम लखन सिंह यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते महाविद्यालय जहानाबाद का नये सचिव चंद्र प्रकाश व अन्य।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।