Electric Rickshaw Battery Theft Caught on CCTV in Ghosi सोनवा में ई रिक्शा के बैटरी की हुई चोरी, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsElectric Rickshaw Battery Theft Caught on CCTV in Ghosi

सोनवा में ई रिक्शा के बैटरी की हुई चोरी

घोसी, निज़ संवाददाता। लेकिन गुरुवार की देर रात्रि चोरों ने ताला तोड़कर ई रिक्शा की चार बैटरी को चुरा ले भागा। चोरी के पहले चोरों ने सीसीटीवी के केवल को भी काट दिया था ताकि उसकी पहचान ना हो सके।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादFri, 21 March 2025 10:35 PM
share Share
Follow Us on
सोनवा में ई रिक्शा के बैटरी की हुई चोरी

घोसी, निज़ संवाददाता। घोसी थाना क्षेत्र के सोनवा गांव में गैरेज में लगे ई रिक्शा के बैटरी की गुरुवार के देर रात्रि चोरी कर ली गई। हालांकि चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। इस संदर्भ में पीड़ित ई रिक्शा मलिक विकास कुमार ने बताया कि वह रोज की भांति अपनी गाड़ी चलाकर ई रिक्शा को अपने गेराज में लगाकर ताला लगा रखा था। लेकिन गुरुवार की देर रात्रि चोरों ने ताला तोड़कर ई रिक्शा की चार बैटरी को चुरा ले भागा। चोरी के पहले चोरों ने सीसीटीवी के केवल को भी काट दिया था ताकि उसकी पहचान ना हो सके। लेकिन पहले ताला तोड़ते और केवल काटने के दौरान चोरों का कुछ फुटेज कैद हो गया है जिसके माध्यम से पुलिस उसके गिरेबान तक पहुंच सकती है। इस मामले में पीड़ित के द्वारा घोसी थाना में अज्ञात चोरों के विरोध शिकायत दर्ज कराई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।