शमशाद आलम को संगठन के बेहतर कार्य को लेकर जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने दी बधाई
घोसी, निज संवाददाता।इसको लेकर उन्हें इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया था। पार्टी के बूथ लेवल कार्य का टास्क पूरे बिहार के कल 243 विधानसभा क्षेत्रों में पहले निपटाने को लेकर प्रदेश...

घोसी, निज संवाददाता। जदयू के वरिष्ठ नेता एवं इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी शमशाद आलम को पार्टी में बेहतर कार्य को लेकर प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने बधाई दी है। दरअसल घोसी थाना क्षेत्र के सैदापुर निवासी शमशाद आलम अल्पसंख्यक बोर्ड के सदस्य के साथ-साथ जदयू में क्रियाशील सदस्य थे। इसको लेकर उन्हें इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया था। पार्टी के बूथ लेवल कार्य का टास्क पूरे बिहार के कल 243 विधानसभा क्षेत्रों में पहले निपटाने को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने बधाई दी है। साथ ही कहा है कि शमशाद आलम पार्टी के ऊर्जावान नेता हैं और उनके द्वारा पार्टी के दायित्व का निर्माण जिम्मेवारी पूर्वक किया है। इसको लेकर इलाके के जदयू कार्यकर्ता मुकेश कुमार, मेराज अहमद सुडु, प्रमिला देवी समिति कई कार्यकर्ताओं ने भी बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।