Jharkhand Wins Against Makhdumpur in Dr Mahendra Prasad Memorial Volleyball Tournament वॉलीबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन झारखंड की टीम ने मखदुमपुर को हराया, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsJharkhand Wins Against Makhdumpur in Dr Mahendra Prasad Memorial Volleyball Tournament

वॉलीबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन झारखंड की टीम ने मखदुमपुर को हराया

जहानाबाद, निज संवाददाता। इस मैच के मैन ऑफ द मैच मोनू कुमार रहे। जिसमें दोनों ही टीम ने अच्छा खेल का प्रदर्शन किया। हालांकि 2-1 से झारखंड की टीम विजय हुई।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSun, 13 April 2025 10:08 PM
share Share
Follow Us on
वॉलीबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन झारखंड की टीम ने मखदुमपुर को हराया

जहानाबाद, निज संवाददाता। मोदनगंज प्रखंड के ग्राम रामपुर चरुई में तीन दिवसीय डॉ महेंद्र प्रसाद स्मृति वॉलीबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन झारखंड और मखदुमपुर के बीच मैच खेला गया। जिसमें दोनों ही टीम ने अच्छा खेल का प्रदर्शन किया। हालांकि 2-1 से झारखंड की टीम विजय हुई। इस मैच के मैन ऑफ द मैच मोनू कुमार रहे। इस अवसर पर बीबीएम कॉलेज के प्राचार्य राज किशोर शर्मा, इंटर कॉलेज के प्राचार्य राजीव कुमार सिंह, आयोजन अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा, ग्राम स्वराज समिति के संस्थापक रमाशंकर शर्मा, आयोजन उपाध्यक्ष निकेश शर्मा, आयोजन सचिव अवनीश कुमार, बिहार हैंडबॉल संघ के संयुक्त सचिव एवं आयोजन सदस्य आलोक कुमार, कॉमेंटेटर बैजू कुमार, स्कोरर निशांत कुमार, नेशनल रेफरी राजू कुमार सहित ग्रामीण जनता एवं खेल प्रेमी काफी संख्या में उपस्थित हुए। बताया गया कि सेमीफाइनल मैच सोमवार की सुबह खेला जाएगा। प्रतियोगिता का फाइनल मैच और समापन समारोह सोमवार संध्या 5:00 बजे आयोजित होगा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि अरिस्टो कंपनी के एमडी भोला बाबू होंगे। फोटो- 13 अप्रैल जेहाना- 23 कैप्शन- डॉ महेंद्र प्रसाद स्मृति वॉलीबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन में झारखंड की टीम ने मखदुमपुर को हराया। फोटो- 13 अप्रैल जेहाना- 24 कैप्शन- मैच जीतने के बाद खुशी के मुद्रा में खिलाड़ी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।