पटना ने चाकंद को दो गोल से हराया
मखदुमपुर, निज संवाददाता।जिसमें एक तरफा मुकाबले में पटना ने चाकंद को दो गोल से हरा दिया। चाकंद की टीम कोई गोल नहीं कर सकी।

मखदुमपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के इक्किल हाई स्कूल मैदान मे फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। फाइनल मैच जहानाबाद और चाकंद के बीच खेला गया। जिसमें एक तरफा मुकाबले में पटना ने चाकंद को दो गोल से हरा दिया। चाकंद की टीम कोई गोल नहीं कर सकी। पटना की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर दर्शकों का मन जीत लिया। विजेता टीम को शील्ड दिया गया एवं उपविजेता टीम को कप प्रदान किया गया। पुरस्कार वितरण जदयू नेता केशव प्रिंस और नगर पंचायत मखदुमपुर वार्ड संघ अध्यक्ष चुन्नू शर्मा ने किया। इस मौके पर केशव प्रिंस ने कहा कि फुटबॉल का खेल हमें टीम भावना की सीख देता है। टूर्नामेंट के आयोजन से फुटबॉल के प्रति लोगों में लोकप्रियता बनी रहेगी। चुन्नू शर्मा ने कहा कि इक्किल मे हर वर्ष टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है ।यह एक गौरव की बात है। गांव के कई पीढ़ी के लोग इस परंपरा को बनाए हुए हैं। टूर्नामेंट का आयोजन यंग एथलेटिक क्लब इक्किल के द्वारा किया गया। मैच का संचालन श्रीकांत शर्मा ने किया। मैच देखने के लिए निकट के गांव से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।