Police Arrest 11 in Crackdown on Alcohol Traffickers in Jehanabad कांडों में वांछित समेत 11 गिरफ्तार, जावा महुआ किया नष्ट, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsPolice Arrest 11 in Crackdown on Alcohol Traffickers in Jehanabad

कांडों में वांछित समेत 11 गिरफ्तार, जावा महुआ किया नष्ट

जहानाबाद , निज प्रतिनिधि। नौ की गिरफ्तारी शराब के मामले में की गई है। एसपी अरविंद प्रताप सिंह के हवाले से सोमवार को यह जानकारी दी गई।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादMon, 21 April 2025 10:39 PM
share Share
Follow Us on
कांडों में वांछित समेत 11 गिरफ्तार, जावा महुआ किया नष्ट

जहानाबाद , निज प्रतिनिधि। फरार अभियुक्तों एवं शराब के कारोबारियों के खिलाफ की जा रही छापेमारी के क्रम में रविवार की रात तक पुलिसकर्मियों ने छापेमारी कर 11 लोगों को गिरफ्तार किया। इसमें दो व्यक्ति पूर्व से दर्ज आपराधिक मामले के आरोपित हैं। नौ की गिरफ्तारी शराब के मामले में की गई है। एसपी अरविंद प्रताप सिंह के हवाले से सोमवार को यह जानकारी दी गई। बताया गया है कि कल्पा, कड़ौना, विशुनगंज, भेलावर और सिकरिया थाने के पुलिसकर्मियों ने अलग - अलग जगहों पर छापेमारी की जिसमें शराब के विक्रेता और पीने के मामले में नौ लोग गिरफ्तार किए गए। पुलिस के अनुसार दो वैसे लोगों की गिरफ्तारी हुई है जो थाने में पूर्व से दर्ज आपराधिक मामले के आरोपित हैं। खबर के अनुसार छापेमारी के क्रम में ही अलग-अलग स्थानों से तकरीबन 220 किलो जावा महुआ नष्ट किया गया और 30 लीटर निर्मित महुआ शराब जब्त की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।