Punjab National Bank Celebrates 131st Foundation Day with Cultural Programs and Environmental Awareness पंजाब नेशनल बैंक का मना 131वां स्थापना दिवस समारोह, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsPunjab National Bank Celebrates 131st Foundation Day with Cultural Programs and Environmental Awareness

पंजाब नेशनल बैंक का मना 131वां स्थापना दिवस समारोह

जहानाबाद, नगर संवाददाता।कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के निदेशक नागेश्वर कुमार द्वारा केक काटकर की गई, जिसमें सभी प्रशिक्षणार्थियों के बीच मिष्ठान्न का वितरण भी किया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSat, 12 April 2025 10:53 PM
share Share
Follow Us on
पंजाब नेशनल बैंक का मना 131वां स्थापना दिवस समारोह

जहानाबाद, नगर संवाददाता। पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा बैंक का 131वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान को भव्य रूप से सजाया गया तथा एक आकर्षक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के निदेशक नागेश्वर कुमार द्वारा केक काटकर की गई, जिसमें सभी प्रशिक्षणार्थियों के बीच मिष्ठान्न का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक श्री रविन्द्र कुमार सिन्हा, मैनेजर कविता कुमारी और अभय कुमार द्विवेदी सहित संस्थान के समस्त स्टाफ सदस्य एवं सिलाई-कटाई बैच के प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे। संस्थान परिसर में सभी उपस्थितजनों द्वारा वृक्षारोपण किया गया, जिससे पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी प्रसारित हुआ। कार्यक्रम के अंतर्गत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी गई, जिसने समारोह में उत्साह का संचार किया। निदेशक नागेश्वर कुमार ने पंजाब नेशनल बैंक के गौरवपूर्ण इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बैंक की जनोपयोगी योजनाओं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा अटल पेंशन योजना की जानकारी दी एवं लोगों को इनसे जुड़ने हेतु जागरूक किया। वहीं अभय कुमार द्विवेदी द्वारा डिजिटल बैंकिंग, साइबर अपराध तथा इससे बचाव के उपायों पर विस्तृत जानकारी दी गई। फोटो- 12 अप्रैल जेहाना- 12 कैप्शन- शहर स्थित पंजाब नेशनल बैंक का स्थापना दिवस के मौके पर केक काटते अधिकारी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।