RJD Meeting Discusses Strengthening Organization and Upcoming Elections राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक में संगठन मजबूती पर चर्चा, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsRJD Meeting Discusses Strengthening Organization and Upcoming Elections

राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक में संगठन मजबूती पर चर्चा

जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने पहुंचे जिला प्रभारी सह अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मो. शहनबाज अहमद ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादThu, 15 May 2025 11:32 PM
share Share
Follow Us on
राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक में संगठन मजबूती पर चर्चा

जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। राष्ट्रीय जनता दल जिला अकलियत कमेटी की बैठक गुरुवार को यहां पार्टी कार्यालय में हुई जिसमें संगठन की मजबूती समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई। आगामी विधानसभा चुनाव में कमिटी की भूमिका एवं जिला सम्मेलन की तैयारी को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने पहुंचे जिला प्रभारी सह अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मो. शहनबाज अहमद ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल अल्पसंख्यक और अकलियत का सच्चा हमदर्द है। अल्पसंख्यक हित के लिए लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव हमेशा चिंतित रहते हैं। हमलोग चट्टानी एकता के साथ उनके साथ खड़े रहेंगे।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि सभी एकजुट रहें और आगामी विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार को गद्दी से उखाड़ फेंके। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष यासरार खॉ उर्फ फतो खॉ ने की। बैठक में जिलाध्यक्ष महेश ठाकुर, प्रधान महासचिव परमहंस राय, आसिफ इकबाल, शाकिब हसनैन, शहनबाज सोनू खुर्शीद अहमद, मो0 असलम, मो0 मुस्तफा, कोमल पासवान, सुमन सिद्धार्थ सहित बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता मौजूद थे। फोटो- 15 मई जेहाना- 07 कैप्शन- राजद कार्यालय में बैठक करते अकलियत कमेटी के सदस्य।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।