महिला स्कीम वर्करों का शोषण कर रही केंद्र और राज्य सरकार
एकजुटता के बल पर ही अपनी मांगों को हासिल कर सकते हैं शिक्षक व कर्मी, बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ, गोपगुट, जिला शाखा जहानाबाद का 12 वां जिला सम्मेलन विवाह भवन, पुरानी नगर परिषद कार्यालय में ...

एकजुटता के बल पर ही अपनी मांगों को हासिल कर सकते हैं शिक्षक व कर्मी महासंघ गोपगुट का हुआ 12 वां जिला सम्मेलन, मृत्युंजय बने अध्यक्ष जहानाबाद, नगर संवाददाता बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ, गोपगुट, जिला शाखा जहानाबाद का 12 वां जिला सम्मेलन विवाह भवन, पुरानी नगर परिषद कार्यालय में हुआ। सर्वप्रथम जिलाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। इसके बाद शहीद बेदी पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। तीन तीन सदस्यीय अध्यक्ष मंडल के रामाधार शर्मा, मृत्युंजय कुमार तथा सत्येंद्र कुमार द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए माले जिला सचिव रामाधार सिंह ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार लगातार सार्वजनिक क्षेत्र को निजी हाथ में बेचने अथवा गिरवी रखने का काम कर रही है। जो कुछ सरकारी नौकरियां बची हुई है उस पर स्थाई बहाली की जगह संविदा और मानदेय प्रणाली आधारित नौकरी देकर श्रम का बड़े पैमाने पर शोषण किया जा रहा है और सरकार समान काम के लिए समान वेतन देने से इनकार कर रही है। आधुनिक गुलामी प्रथा के प्रतीक इस संविदा और आउटसोर्सिंग नियुक्ति नीति के खिलाफ महासंघ गोपगुट लगातार संघर्ष करता आ रहा है। घोसी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामबली सिंह यादव ने कहा कि पूर्व मुख्य सचिव अशोक कुमार चौधरी की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति की रिपोर्ट को राज्य सरकार द्वारा अभी तक पूर्णत: लागू नहीं किया गया है। महिला सशक्तिकरण, सुशासन तथा न्याय के साथ विकास का ढोल पीटने वाली सरकार महिला स्कीम कर्मियों यथा आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, महिला पर्यवेक्षिका, विद्यालय रसोइया, आशा फैसिलिटेटर, जीविका दीदी का बड़े पैमाने पर श्रम का शोषण कर रही है। अरवल विधानसभा क्षेत्र के विधायक महानंद सिंह ने कहा कि बिहार में जाति और आर्थिक सर्वे के बाद 6000 से कम मासिक आय वाले करीब 95 लाख महागरीब परिवारों को स्वरोजगार हेतु घोषित दो-दो लाख का एकमुश्त अनुदान और हर भूमिहीन परिवारों को पांच- पांच डिसमिल आवास भूमि देने की घोषणा को लागू करने से सरकार भाग रही है। इसके बाद प्रतिनिधि सत्र का उद्घाटन महासंघ गोप गुट के सम्मानित अध्यक्ष रामबली प्रसाद द्वारा किया गया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कर्मचारी और शिक्षकों की एकजुटता के बल पर ही हम अपनी मांगों को हासिल कर सकते हैं। उन्होंने सदस्यता अभियान चलाने पर जोर दिया। वासुदेव सिंह संरक्षक और मृत्युंजय कुमार जिलाध्यक्ष बने जहानाबाद। बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ, गोपगुट के जिला सम्मेलन में अध्यक्ष, सचिव तथा कोषाध्यक्ष ने अपना- अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस प्रतिवेदन पर वाद-विवाद पर सदस्यों ने बहस में भाग लिया। सचिव तथा अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष के प्रतिवेदन को पारित किया गया। इसके बाद अगले सत्र के लिए जिला कमेटी तथा अनुमंडल कमेटी के पदधारकों का चुनाव किया गया। मुख्य संरक्षक वासुदेव सिंह, सम्मानित अध्यक्ष रामाधार शर्मा, प्रधान सलाहकार राम उदय कुमार, जिलाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, उपाध्यक्ष अरविंद कुमार राकेश, सत्येंद्र शर्मा, मीना कुमारी, अजय कुमार, मनीष कुमार द्विवेदी, जिला सचिव संजय कुमार, संयुक्त सचिव सत्येंद्र कुमार, घनश्याम सिंह, सत्येंद्र कुमार, संजय राम, कमलेश कुमार, कोषाध्यक्ष सुदर्शन प्रसाद, संघर्ष अध्यक्ष अरविंद कुमार, संघर्ष सचिव रवि रंजन कुमार सिंह, संघर्ष कोषाध्यक्ष छोटन कुमार, कार्यालय सचिव शशि कुमार बनाए गए। वहीं अनुमंडल कमेटी के प्रधान सलाहकार रामेश्वर प्रसाद, मुख्य संरक्षक विनोद कुमार, सम्मानित अध्यक्ष अग्नि कुमार, अनुमंडल कमेटी के अध्यक्ष वजीर दास और सचिव नीरज कुमार सिंहा को चुना गया। फोटो- 05 अप्रैल जेहाना- 16 कैप्शन- पुरानी नगर परिषद भवन में गोप गुट के जिला सम्मेलन में बोलते अरवल विधायक महानंद सिंह। फोटो- 05 अप्रैल अरवल- 17 कैप्शन- पुरानी नगर परिषद भवन में गोप गुट के जिला सम्मेलन में उपस्थित लोग।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।